Fri. Jul 4th, 2025

Aircraft Tejas Crashed : वायुसेना का लड़ाकू विमान ‘तेजस’ क्रैश, पॉयलेट सुरक्षित…

Aircraft Tejas Crashed :

Aircraft Tejas Crashed :  राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को भारतीय वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया गया है कि इस दुर्घटना में पायलट सुरक्षित है।

Aircraft Tejas Crashed : जैसलमेर : जैसलमेर में भारतीय वायुसेना के युद्धभास के दौरान एक हादसा हो गया। जहां वायुसेना का लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया। हादसा मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास हुआ। मेघवाल छात्रावास में विमान गिरने के बाद उसमें ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद काले धुएं का गुबार आसमान में दूर तक साफ देखा जाने लगा। यह विमान राजस्थान के पोखरण में हो रहे युद्धाभ्यास में शामिल होने जा रहा था। गनीमत है कि प्लेन के क्रैश होने से पहले ही पायलट विमान से इजेक्ट हो गया। हादसे में पायलट को मामूली चाेटें आईं हैं, लेकिन वह सुरक्षित है।

युद्धभास में शामिल होने जा रहा था प्लेन
राजस्थान के पोकरण में भारत शक्ति युद्धाभ्यास हो रहा है। इसमें दुनिया के करीब 20 से ज्यादा देशों की सेना युद्धाभ्यास में शामिल हो रही है। पोकरण जाने के क्रम में जैसलमेर के पास तेजस विमान क्रैश हो गया। यह विमान जैसेलमेर के बाहरी हिस्से में स्थित भील समाज के हॉस्टल पर जा गिरा। विमान के क्रैश होते ही इसमें आग लग गई। युद्धाभ्यास स्थल से करीब 100 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ।

पायलट अस्पताल में भर्ती कराया गया
वायुसेना के अधिकारियों के मुताबिक, प्लेन में सिर्फ एक ही पायलट सवार था। हालांकि, जैसे ही पायलट को महसूस हुआ कि प्लेन क्रैश होने वाला है तो सूझबूझ दिखाते हुए वह प्लेन से इजेक्ट हो गया। पायलट को कुछ मामूली चोटें आई हैं। उसे आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान के क्रैश होते ही इतनी जोर से आवाज आई कि आसपास के इलाके में दहशत में फैल गई।

हॉस्टल के तीन स्टूडेंट बाल-बाल बचे
तेजस प्लेन क्रैश होने के बाद भील समाज के हॉस्टल के जिस कमरे पर गिरा, उसमें तीन स्टूडेंट रहते हैं। हालांकि, हादसे के वक्त यह तीनों छात्र अपने कमरे में मौजूद नहीं थे, जिससे इनकी जान बच गई। बताया जा रहा है कि तीनों छात्र ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं, जिस वक्त हादसा हुआ तीनों खाना खाने के लिए बाहर गए थे।

23 साल पहले पहली बार उड़ान भरने के बाद से यह स्वदेशी जेट की पहली दुर्घटना है। पिछले महीने की शुरुआत में, भारतीय वायुसेना का एक हॉक ट्रेनर विमान पश्चिम बंगाल में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन के पास नागरिक क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, किसी भी नागरिक संपत्ति की कोई जान-माल की हानि नहीं हुई। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए।

About The Author