CAA Implement होने के बाद दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च..
CAA Implement : नागरिकता संसोधन अधिनियम की अधिसूचना केंद्र सरकार ने सोमवार को जारी कर दी है। इसकी घोषणा होते ही दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
CAA Implement : नई दिल्ली। नागरिकता संसोधन अधिनियम की अधिसूचना केंद्र सरकार ने सोमवार को जारी कर दी है। इसकी घोषणा होते ही दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूर्वी दिल्ली के यमुनापार में फोर्स को तैनात कर दिया गया है। दरअसल, सीएए के लागू होने के बाद 2020 में दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में दंगे भड़क गए थे, जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई थी।
2020 में दिल्ली में सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान दंगे भड़क गए थे। इन दंगों में 53 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने कमर कस ली है। सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म किसी भी तरह की संवेदनशील गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। देश भर की एजेंसियां इस बात को लेकर एक्टिव हो गई हैं कि सीएए पर किसी भी तरह की भ्रामक जानकारियां शेयर न की जाएं, जिससे देश का माहौल खराब हो।
उत्तर प्रदेश में पुलिस को किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने सीएए के लागू होने के बाद प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस को अलर्ट कर दिया है। सभी अफसर अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करेंगे। इस दौरान संवेदनशील इलाकों पर खास नजर रखी जाएगी। वहां फुट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी। इस कानून से किसी व्यक्ति की नागरिकता नहीं जाने वाली है, यह लोगों को समझाया जाएगा। यह ध्यान रखा जाएगा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट न किए जाएं।
सुरक्षाबलों का फ्लैग मार्च
डीसीपी ने कहा कि हमने अर्धसैनिक बलों के साथ रात की निगरानी बढ़ा दी है। किसी को भी कानून-व्यवस्था की स्थिति का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हमने हर आम लोगों की सुरक्षा के लिए फ्लैग मार्च निकाला। खास बात है कि वर्ष 2020 में सीएए और एनआरसी को लेकर उत्तर पूर्वी जिले में दंगे भड़के थे।