Fri. Jul 4th, 2025

Ghazipur Accident : जिंदा जल गए कई लोग, हाईटेंशन की चपेट में आई निजी बस

Ghazipur Breaking

Ghazipur Accident : गाजीपुर के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के समीप एक मिनी बस में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार छू जाने से आग लग गई।

गाजीपुर। Ghazipur Accident : गाजीपुर में बड़े हादसे की सूचना मिली है। शहर के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के पास बारात की मिनी बस में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार को छू जाने से आग लग गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। आग इतनी भयावह थी कि कोई भी आग बुझाने के लिए बस के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।

अभी तक आग से छह लोगों के जलने की जानकारी मिली है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। इस हादसे में और लोगों के भी हताहत होने की आशंका है। पता चला है कि बस सीएनजी थी। जानकारी के मुताबिक, बस मऊ के कोपा से बरात लेकर मरदह के महाहर धाम पर आ रही थी। बस कच्चे रास्ते से आ रही थी। बस में 20 लोग से अधिक सवार थे।

 

About The Author