Fri. Jan 2nd, 2026

Dwarka Expressway : PM मोदी ने दिया बड़ा तोहफा, द्वारका एक्सप्रेसवे समेत 114 NH प्रोजेक्ट्स किया इनॉग्रेशन…

Dwarka Expressway :

Dwarka Expressway : प्रधानमंत्री ने देशभर के लोगों को एक खास तोहफा दिया है। उन्होंने द्वारका एक्सप्रेसवे समेत 114 NH प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया।

Dwarka Expressway : गुरुग्राम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 मार्च यानी सोमवार को द्वारका एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया। गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम से देशभर में एक लाख करोड़ रुपये की लागत वाली 114 राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसको लेकर रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत, चीफ सेक्रेटरी समेत तमाम टॉप ऑफिसर्स ने सभा स्थल और रोड शो की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सड़क मार्ग से हरियाणा के गुरुग्राम पहुंचे। जहां उन्होंने सेक्टर 84 में रोड शो भी किया। द्वारका एक्सप्रेसवे पर रोड शो होना है। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

रोड शो के दौरान बरसाए फूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के गुरुग्राम पहुँचने के बाद PM मोदी सेक्टर 84 में रोड शो भी किया। इस बीच PM पर लोगों ने फूलों की बारिश की। पीएम मोदी ने देशभर में 1 लाख करोड़ रुपए की 112 नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें द्वारका एक्सप्रेसवे का हरियाणा खंड भी शामिल है। लोग अब द्वारका एक्सप्रेसवे से 20 मिनट में मानेसर से दिल्ली के द्वारका तक पहुंच सकेंगे।

द्वारका एक्सप्रेसवे के बारे में 5 अहम बातें
1. नेशनल हाइवे 48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात को बेहतर बनाने के लिए और ट्रैफिक को कम करने के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे बनाया गया है।
2.द्वारका एक्सप्रेसवे 8 लेन का है और 19 किलोमीटर लंबा है।
3. द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का निर्माण 4,100 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
4. इस परियोजना में 10.2 किमी लंबे दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से बसई रेल-ओवर-ब्रिज (आरओबी) और 8.7 किमी लंबे बसई रेल-ओवर-ब्रिज (ROB) से खेड़की दौला तक के दो पैकेज शामिल हैं।
5. द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली और गुरुग्राम बाईपास में इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से सीधे कनेक्टिविटी की सुविधा भी देगा।

About The Author

Happy New Year 2026!