Mon. Sep 15th, 2025

Sarangarh News : शेयर बाजार की क्रिप्टोकरेंसी में दोगुनी रकम देने के लालच में करोड़ों रुपये की ठगी की

Sarangarh News :

Sarangarh News :

Sarangarh News : शेयर बाजार और क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने के साथ 30 फीसदी ब्याज और महज 8 महीने में रकम दोगुनी करने के लालच में दर्जनों लोगों ने करोड़ों रुपये गंवा दिए।

Sarangarh News : अति महत्वाकांक्षा और पैसे की लालच के चलते लोग वह भी समझदार ठगी का शिकार हो हो रहे हैं। थोड़ा बहुत भी नहीं लाखों में हद तो तब हो जाती है, जबकि इकट्ठा दर्जनों लोग दो वर्षों से शिकार होते रहे। पुलिस प्रशासन एवं आईटी सेल की समझाइश या आगाह करने के बावजूद थोड़े समय में रकम दुगुनी करने के चक्कर में फंसते जा रहे हैं।

लोगों को क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने का झांसा दिया

सरसींवा से लगा रायकोना गांव जो सारंगढ़ जिले अंतर्गत है, यहां के कुछ ग्रामीण एवं पढ़े-लिखे समझदार लोगों को शेयर बाजार और क्रिप्टोकरेंसी के बारे में ठीक ढंग से कुछ पता नही है बावजूद वे महज लालच की चपेट में लाखों गंवा बैठे। शेयर बाजार और क्रिप्टोकरेंसी में रकम लगाने का झांसा साथ में 30 प्रतिशत ब्याज और महज 8 माह में रकम दुगुनी देने के लालच में दर्जनों ने करोड़ों गंवाए होश आया तो पुलिस को शिकायत की। तब मुख्य आरोपी फरार हो गया पर उसका एक सहयोगी गिरफ्तार हुआ है। सारंगढ़ पुलिस के अनुसार शिवा साहू स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र है, उसके पिता बढ़ई का काम करते थे। शिवा साहू ने गांव के लोगों को शेयर बाजार और क्रिप्टोकरेंसी में पैसे लगाने का झांसा उक्त शर्त पर दिया जिस पर लोगों ने पूछताछ करने की बजाय फौरन भरोसा कर लिया वजह शिवा साहू से परिचित थे। उसके बाद शिवा के यहां सुबह से रात तक लोग पैसा दुगुना कराने के लालच में लाइन लगाकर पैसा देने लगे। खरसिया के तरुण साहू के 26 लाख, दीपक अग्रवाल के 32 लाख, कंचनपुर के सौरभ के 82 लाख, कमल प्रधान के 40 लाख, विश्वजीत खाण्डेकर ने 20 लाख जमा किए। इस तरह शिवा ने 2 करोड़ से अधिक की रकम लोगों से जमा की। उधर महज 2 वर्ष में शिवा एजेंट पर एजेंट बनाते ठगी करते रहा तब तक लोगों समझ नही आई। इस बीच शिवा ने बीएमडब्लू, फोर्स, अर्बनिया,थार जैसी महंगी गाड़ियां खरीद डाली। वह जहां जाता वहां उसके साथ वाहनों का काफिला चलता।

ट्रांसपोर्टर सौरभ अग्रवाल ने सरसींवा थाने में शिकायत दर्ज करायी है-

अवधि गुजरने पर रकम का आता-पता नही होने पर ट्रांसपोर्टर सौरभ अग्रवाल ने सरसींवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसकी भनक लगते ही शिवा समेत 4 आरोपी फरार हो गए, जबकि एक अन्य आरोपी बिंदा साहू गिरफ्तार हुआ। पुलिस पतासाजी कर रही है। चर्चा है कि गांव समेत अन्य स्थानों के दर्जनों लोगों से शिवा ने ठगी की है। ठगी के शिकार हुए लोग अभी सामने नहीं आए है,अकेले रायकोना गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों ने रकम लगाई थी।

(लेखक डा.विजय)

About The Author