Sun. Sep 14th, 2025

CG Raipur News : छत्तीसगढ़ के CM ने कला केंद्र का किया लोकार्पण, युवाओं को दिया जायेगा प्रशिक्षण…

CG Raipur News :

CG Raipur News : राजधानी रायपुर में इंटरनेशनल लाइब्रेरी के पास जिला प्रशासन की तरफ से ‘कला केन्द्र’ का लोकार्पण CM के हाथों हुआ। इस केंद्र में युवाओं को कई विधाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

CG Raipur News : रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्यरत हैं। वे इस बात को बखूबी जानते हैं कि प्रदेश और देश का भविष्य बच्चों पर निर्भर है, इनके ज्ञान और कला का विकास ही देश का विकास कर सकता है। इसलिए CM साय ने रायपुर में कला केन्द्र का लोकार्पण किया। इस दौरान CM साय ने कहा कि ,कला केन्द्र में बच्चों को अपनी कला के लिए एक नया मंच मिलेगा। यहां बच्चों से लेकर युवाओं को कला की 12 विधाओं में ट्रेनिंग करने की व्यवस्था मिलेगी।

प्रतिभा को और निखारने का मिलेगा मौका
CM साय ने कहा, इसके जरिए बड़े-छोटे सभी कलाकारों को अपनी प्रतिभा को और निखारने का मौका मिलेगा। जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए इस कला केन्द्र को एक सुंदर भवन के रूप में बनाया गया है। इस दौरान उन्होंने कला की अलग-अलग विधाओं के लिए बनाये गए रूम्स का अवलोकन करते हुए कलाकारों और ट्रेनर्स से मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी ली। इसके साथ ही CM साय और डिप्टी CM अरूण साव ने क्ले-आर्ट के बाल कलाकार मास्टर आदित्य वर्मा से मुलाकात की और उनकी काफी सराहना की।

इन कलाओं का दिया जायेगा प्रशिक्षण
ये कला केंद्र रायपुर के इंटरनेशनल लाइब्रेरी के पीछे बनाया गया है। इस कला केंद्र में छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक को मूर्तिकला, शास्त्रीय नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्रम, हारमोनियम, ड्राइंग, गायन, वेस्टर्न डांस, की-बोर्ड और तबला वादक जैसे कलाओं की ट्रेनिंग दी जाएगी।

About The Author