Thu. Jul 3rd, 2025

Delhi news : बच्चा नहीं 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरा था चोर, 7 घंटे बाद निकाली डेड बॉडी

Delhi news :

Delhi news : दिल्ली के केशोपुर मंडी के पास शख्स 40 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया। पहले खबर मिली कि बोरवेल में कोई बच्चा गिरा है, लेकिन पुलिस ने बताया कि एक शख्स चोरी करने के इरादे से आया था।

Delhi news : नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के वेस्ट केशोपुर मंडी इलाके में बड़ा हादसा हुआ। यहां दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के बोरवेल में एक शख्स गिर गया। एनडीआरएफ की टीम ने कई घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद उसे मृत हालत में बाहर निकाला। रेस्क्यू टीमों ने पहले बताया था कि बच्चा बोरवेल में गिरा है, लेकिन एक घंटे बाद कहा था कि गड्ढे में फंसे युवक की उम्र 15 से 20 साल के बीच होगी। हालांकि जब शव को बाहर निकाला गया तो पता चला कि शख्स की उम्र करीब 30 साल के आसपास है। मंत्री आतिशी ने हादसे पर दुख जताते हुए मामले की जांच कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री आतिशी मौके पर पहुंची
इससे पहले मंत्री आतिशी मौके पर पहुंची थी। उन्होंने रेस्क्यू टीमों के अधिकारियों से बातचीत करके बचाव कार्य की जानकारी ली थी। दमकल अधिकारी रविंद्र सिंह का कहना है कि यह घटना रविवार देर रात की है। पहले लग रहा था कि बच्चा गिरा है, लेकिन अभी पता चला है कि बोरवेल में गिरने वाले की उम्र 30 साल के आस-पास की है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ मौके पर है, जो कि उसकी मूवमेंट के बारे में बता सकती है। एक सवाल के जवाब में कहा कि बोरवेल में गलती से नहीं गिरा होगा। वो कैसे गिरा, यह पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

सोशल मीडिया पर जताया शोक

मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा “बहुत दुख के साथ यह ख़बर साझा कर रही हूँ कि जो पुरुष बोरवेल में गिरे थे, उन्हें रेस्क्यू टीम ने मृत पाया है। ईश्वर अपने श्री चरणों में उन्हें स्थान दे। प्रथम सूचना के मुताबिक़ मृत व्यक्ति 30 साल के आस पास की उम्र के पुरुष थे। वे बोरेवेल के कमरे में कैसे घुसे, बोरेवेल के अंदर कैसे गिरे – इसकी जाँच पुलिस द्वारा की जाएगी। मैं NDRF की टीम का धन्यवाद करती हूँ, जिन्होंने कई घण्टों से रेस्क्यू ऑपरेशन में हर संभव प्रयास किया।”

चोरी करने आया था शख्स
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यहां पर गार्ड की ड्यूटी होती है। प्लांट के अंदर रात में ऐसा लग रहा है की चोरी करने के लिए कोई शख्स घुसा होगा और वह भागने के क्रम में बोरवेल में गिर गया होगा। जिस बोरवेल में हादसा हुआ है, वह जमीन से करीब डेढ़ फीट ऊपर बना हुआ है।

About The Author