Fri. Jul 4th, 2025

Kisaan Andolan : किसानों ने किया ‘रेल रोको अभियान’ का आव्हान, कहा- क़ुर्बानियों को व्यर्थ नहीं जाने देंगे…

Kisaan Andolan :

Kisaan Andolan : किसानों ने आज 12 से 4 बजे तक 4 घंटे तक अपना रेल रोको अभियान जारी रखा। जिससे 100 से ज़्यादा ट्रेनें प्रभावित रही।

Kisaan Andolan : चंडीगढ़ : किसान नेता जसविंदर सिंह लोंगोवाल, जसवीर सिंह मेदेवास, रण सिंह चट्ठा आदि ने कहा कि किसानों के साथ दुश्मन की तरह व्यवहार को सहन नहीं किया जा सकता है। केंद्र व हरियाणा सरकार ने किसानों पर अत्याचार किए हैं। जिसमें नौजवान किसान शहीद हो गया है। किसानों की क़ुर्बानियों को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन आजाद और सिद्धूपुरा ने सुनाम रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर आंदोलन किया। रविवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेल रोको आंदोलन कर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया।

किसान नेता ने दी जानकारी
किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने शनिवार को कहा कि ‘रेल रोको’ विरोध के दौरान सैकड़ों किसान फिरोजपुर, अमृतसर, रूपनगर, गुरदासपुर जिलों सहित पंजाब के कई स्थानों पर रेलवे पटरियों पर बैठेंगे। भारती किसान यूनियन (एकता उगराहां), भारती किसान यूनियन और क्रांतिकारी किसान यूनियन भी ‘रेल रोको’ आंदोलन में भाग लेंगे।

‘रेल रोको’ विरोध का आह्वान करने वाले किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि किसान मौजूदा विरोध बिंदुओं पर अपना आंदोलन तब तक तेज करेंगे जब तक केंद्र उनकी मांगें पूरी नहीं कर लेता। डल्लेवाल ने शनिवार को केंद्र से सभी फसलों पर एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी देने की “अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागने” का आग्रह किया। किसान नेता ने यह भी कहा कि किसानों को स्वामीनाथन आयोग द्वारा अनुशंसित “सी2 प्लस 50 प्रतिशत” फॉर्मूले के तहत उनके अस्तित्व के लिए सभी फसलों पर एमएसपी दिया जाना चाहिए।

किसान नेताओं ने लगाए आरोप
किसान नेता बोले अगर तिलहन और दलहन पर देश में ही एमएसपी मिलने लगे तो किसानों के साथ-साथ देश को भी लाभ होगा। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि गुमराह करने के लिए सरकार कह रही है कि किसानों की ज्यादातर मांगें मानी जा चुकी है, जो बिल्कुल झूठ है।

About The Author