Thu. Jul 3rd, 2025

Lok Sabha 2024 : बंगाल के सभी सीटों पर उतारे 42 उम्मीदवार, इन उम्मीदवारों पर TMC ने किया भरोसा…

Lok Sabha 2024 :

Lok Sabha 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए टीएमसी ने 42 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। साथ ही ममता बनर्जी ने ये ऐलान किया है कि TMC बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी।

Lok Sabha 2024 : कोलकाता : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। दो मार्च को भाजपा ने अपने 195 उम्मीदवारों के नामों के साथ पहली लिस्ट जारी की थी। वहीं कांग्रेस ने भी पहली सूची में 39 उम्मीदवारों का एलान किया था। इस बीच, रविवार को विपक्षी गठबंधन को जोरदार झटका लगा है। सहयोगी दल टीएमसी ने कोलकाता में आयोजित रैली में बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसकी घोषणा TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने की है। साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। ममता में ऐलान किया है कि TMC बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी। तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल के लिए अपने सभी 42 उम्मीदवारों की सूची आज जारी की है। ममता बनर्जी ने यह ऐलान कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड से किया है।

इन उम्मीदवारों पर दिखाया भरोसा…

TMC ने राज्य के सभी 42 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

1 कूच बिहार (एससी)- जगदीश सी बसुनिया
2 अलीपुरद्वार (एसटी)- प्रकाश चिक बड़ाईक
3 जलपाईगुड़ी (एससी)- निर्मल चौधरी रॉय
4 दार्जिलिंग- गोपाल लामा
5 रायगंज- कृष्णा कल्याणी
6 बालुरघाट- बिप्लब मित्रा
7 मालदा- उत्तर प्रसून बनर्जी
8 मालदा दक्षिण- शाहनवाज अली रैहान
9 जंगीपुर- खलीलुर्रहमान
10 बरहामपुर- युसूफ पठान
11 मुर्शिदाबाद- अबू ताहेर खान
12 कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा
13 रानाघाट (एससी)- मुकुट मणि अधिकारी
14 बोंगांव- विश्वजीत दास
15 बैरकपुर- पार्थ भौमिक
16 दम दम- प्रोफेसर सौगत रॉय
17 बारासात- काकोली घोष दस्तीदार
19 जॉयनगर (एससी)- प्रतिमा मंडल
20 मथुरापुर (एससी)- बापी हलदर
21 डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी
22 जादवपुर- सायोनी घोष
23 कोलकाता- दक्षिण माला रॉय
24 कोलकाता उत्तर- सुदीप बंधोपाध्याय
25 हावड़ा- प्रसून बनर्जी
26 उलूबेरिया- सजदा अहमद
27 सेरामपुर- कल्याण बनर्जी
28 हुगली- रचना बनर्जी
29 आरामबाग (एससी)- मिताली बाग
30 तमलुक- देबांगशु भट्टाचार्य
31 कंठी- उत्तम बारिक
32 घाटल- दीपक अधिकारी (देव)
33 झारग्राम (एसटी)- कालीपाड़ा सोरेन
34 मेदिनीपुर- जून मालिया
35 पुरुलिया- शांतिराम महतो
36 बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती
37 बिष्णुपुर (एससी)- सुजाता मंडल
38 बर्धमान पुरबा (एससी)- डॉ शर्मिला सरकार
39 बर्धमान दुर्गापुर- कीर्ति आजाद
40 आसनसोल- शत्रुघन सिन्हा
41 बोलपुर (एससी)- असित कुमार मल
42 बीरभूम -शताब्दी रॉय

अभिषेक बनर्जी ने किया उम्मीदवारों का ऐलान
ब्रिगेड मैदान में आयोजित रैली के दौरान टीएमसी ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। अभिषेक बनर्जी ने एक-एक करके सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।

About The Author