Thu. Jul 3rd, 2025

Mahatari vandan Yojana : जारी हुई छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किश्त, 70 लाख से ज़्यादा महिलाओं के खाते में आये पैसे

Mahatari vandan Yojana :

Mahatari vandan Yojana : आज यानि 10 मार्च को छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की पहली किश्त जारी की गई।

Mahatari vandan Yojana : रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के तहत आज 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ें और बटन दबाकर महिलाओं के खाते में 1000 रूपये की राशि अंतरित की। महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख 12 हजार 800 महिलाओं के खाते में 655 करोड़ 55 लाख रुपये प्रधानमंत्री डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया गया।

यह योजना लागू होने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी पूरी हो गई है। राजधानी समेत प्रदेश के 146 ब्लाक मुख्यालयों और 13 नगर निगम क्षेत्रों में सुबह 10 बजे महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया था। राजधानी के साइंस कालेज मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद सुनील सोनी, विधायक गुरु खुशवंत साहेब सहित हजारों की तादात में महिलायें मौजूद है।

PM मोदी ने वर्चुअली किया सम्बोधित
PM ने जय जोहर के साथ सम्बोधन की शुरुवात की। उसके बाद उन्होंने कहा, मां दंतेश्वरी, मां बम्लेश्वरी और मां महामाया को आदरपूर्वक प्रणाम करता हूँ। छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों को प्रणाम। दो हफ्ते पहले मैंने आपके प्रदेश में 35 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। आज मुझे नारी शक्ति को सशक्त बनाने वाली महतारी वंदन योजना को समर्पित करने का सौभाग्य मिला है।
महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख से अधिक माताओं बहनों को हर महीने एक हजार रुपए देने का वादा किया गया। सरकार ने अपना वादा पूरा किया। आज महतारी वंदन योजना के तहत छह सौ पचपन करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी की गई और मैं स्क्रीन पर देख रहा हूँ लाखों लाखों बहनों के दर्शन हो रहे हैं। अलग अलग स्थान पर आपसे आशीर्वाद प्राप्त करना यह भी सौभाग्य है।

बाबा विश्वनाथ का किया ज़िक्र
PM ने कहा आज मुझे आपके बीच पहुंचना चाहिए था पर अलग-अलग कार्यक्रमों की वजह से आज उत्तर प्रदेश में हूँ और काशी से बोल रहा हूँ कल रात बाबा विश्वनाथ को प्रणाम करते हुए सभी देशवासियों की भलाई के लिए प्रार्थना की। बाबा विश्वनाथ की धरती से आपसे बात करने का अवसर मिला। मैं तो आपको बधाई देता ही हूँ। बाबा विश्वनाथ भी आपको आशीर्वाद दे रहे हैं।

बताई देरी की वजह
PM ने बताया कि वह अत्यधिक व्यस्त थे जबकि 8 मार्च को महिला दिवस और फिर महाशिवरात्रि की वजह से राशि अंतरण का कार्यक्रम नहीं हो पाया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और साथ ही प्रदेश की माताओं और बहनो को प्रणाम भी किया।

About The Author