Delhi News : 50 फीट गहरे बोरवेल पाइप में गिरा बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

Delhi News : केशोपुर मंडी के पास दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के अंदर 40 फुट गहरे बोरवेल में एक बच्चा गिर गया है। बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है।
Delhi News : नई दिल्ली: दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके में दिल्ली जल बोर्ड के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में आज यानि रविवार की सुबह एक बच्चा गिर गया। बताया जा रहा है कि इस पाइप की गहराई 40 से 50 फीट है। बच्चे को पाइप से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इसके लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम और दमकलकर्मी मौके पर मौजूद है। बचाव कर्मियों के अनुसार, घटना की सूचना मिलने के बाद पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। मौके पर NDRF की रेस्क्यू टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक वीर प्रताप सिंह कर रहे हैं।
NDRF की टीम ने बताया कि बोरवेल के ही पैरलल एक और बोरवेल खोदने की तैयारी की जा रही है। बोरवेल की गहराई 40-फुट है और इसके अंदर से बच्चे के निकालना काफी मुश्किल भरा हो सकता है। एनडीआरएफ की टीम को नए बोरवेल की खुदाई में लंबा समय लग सकता है। बोरवेल के पास ही जेसीबी से करीब 50 फुट की खुदाई की जाएगी। फिर पाइप काटकर बोरवेल से बच्चे को निकाला जाएगा।
रस्सी से बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश नाकाम
बोरवेल से बच्चे के रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें स्थानीय लोग NDRF की टीम को बोरवेल की शिनाख्त करा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बच्चे को निकालने के लिए रस्सी भी डाली गई थी। पहले लगा था कि इसकी मदद से बच्चे को बाहर निकाल लिया जाएगा। लेकिन कोशिश नाकाम रही। रेस्क्यू टीम बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं। दूसरी तरफ बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वीर प्रताप सिंह ने दी जानकारी
NDRF की रेस्क्यू टीम के नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक वीर प्रताप सिंह, “हम जल्द ही उस जगह के समानांतर एक बोरवेल खोदकर बचाव अभियान चलाएंगे जहां बच्चा गिरा था. हालांकि, यह एक लंबा चलने वाला ऑपरेशन हो सकता है।”