Raipur Crime News : पैसा चार गुना करने के लालच में दो दोस्त डेढ़ लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गए
![Raipur Crime News :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/03/a3c7a168-db8c-4eb3-8870-89886f02e08b-1024x576.jpg)
Raipur Crime News :
Raipur Crime News : प्रशासन और पुलिस की लाख समझाइश के बाद भी लोग लालच और धोखे में आकर पैसे गंवा रहे हैं।
Raipur Crime News : प्रशासन और पुलिस की लाख समझाइश बाद भी लोग झांसे में आ रकम गंवा रहे हैं। हद तो तब हो जाती है, जब आमजनों के साथ इसके शिकार सरकारी कर्मचारी भी बनते हैं। जैसा कि महिला एवं बाल विकास का कर्मचारी शिकार हुआ।
राजधानी बढ़ने के साथ उठाई गिरी, झांसा देकर रकम उड़ा ले जाने वाले, लूटपाट, मोबाइल लूट आदि के मामले स्वतः ही बढ़ चले हैं। जिन्हें लोगों की नासमझ, लालच भी शह देती है। धरमपुरा, निवासी ललित साहू महिला एवं बाल विकास विभाग में कॉल ऑपरेटर पद पर पदस्थ है, पिछले दिनों बागबाहरा से उसके एक दोस्त ने फोन करके उसे बताया कि गांव में बाहर से दो लोग आए हैं, जो रकम चौगुना करके दे रहे हैं। कई लोगों की रकम चार गुनी करके दे चुके हैं, साथी पर भरोसा करके ललित धरमपुरा के एक अन्य दोस्त को ले बागबाहरा जा पहुंचा। जहां बागबाहरा के उक्त साथी ने उसे त्रिलोचन रावत व आजब राव से मिलवाया दोनों ने केमिकल से नोट बनाने का दावा किया। उन दोनों ने ललित एवं उसके धरमपुरा दोस्त के सामने तीन बाल्टी पानी रखा जिसमें से दो बाल्टी में केमिकल डाला फिर 500 रुपए के नोट के आकार के 10 काले कागज के टुकड़े को केमिकल वाले बाल्टी में एक-एक करके डाला थोड़ी देर बाद उन्हें बाहर निकाला तो टुकड़े 500- 500 रुपए के नोट में बदल गया था। 10 टुकड़े 5000 रुपए बन गए फिर नोटों को सुखाकर प्रेस कर दिया इस पर ललित एवं धरमपुरा साथी को भरोसा हो गया उन्होंने एक लाख का 4 लाख बनाकर देने का झांसा दिया। फिर ओड़िशा जाकर केमिकल एवं कागज लाने की बात बोलकर 5 -5 हजार फिर 50 हजार फिर 1 लाख रुपए लिया। दोनों बदमाशों ने ओड़ीशा से कागज व केमिकल लेकर लौटकर बागबाहरा में 4 लाख बनाकर देने का झांसा दिया। ललित एवं साथी ने पैसा दे दिया। बाद में दोनों झांसेदार बदमाश लौटकर नही आए, तब ललित एवं साथी को होश आया। माना पुलिस में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कुल 1 लाख 63 हजार 700 रुपए की चपंत सरकारी कर्मी एवं साथी को लगी है।