India vs England 5th Test : मेजबान भारत ने मेहमान इंग्लैंड के छक्के छुड़ाए, सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया

India vs England 5th Test :

India vs England 5th Test :

India vs England 5th Test : इंग्लैंड से पहला टेस्ट हारने के बाद भारत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक-एक करके शानदार ढंग से 4-1 से सीरीज जीत ली। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 64 रनों से हरा दिया।

India vs England 5th Test : भारत ने इंगलैंड से पहला टेस्ट हारने के बाद पीछे मुड़कर नही देखा और एक-एक करके शानदार तरीके से मात पर मात देकर 4-1 से इंग्लैंड को बोरिया बिस्तर बांध लेने विवश कर दिया। पूरे सीरीज में पहले को छोड़ दे तो लगा नही कि इंग्लैंड कही टक्कर में है। ज्यादातर नए खिलाड़ियों को आजमाते हुए भारत ने प्रयोग के साथ विजय क्रम बरकरार रखा। धर्मशाला में पांचवे टेस्ट मैच में अश्विन ने मैच में 9 विकेट लेकर भारत को एक पारी और 64 रन से जीत दिलाई। इस तरह अश्विन रामचंद्र ने अपना 100 वां टेस्ट का जश्न मनाया।

बैजबाल शैली भारतीय टीमों के सामने टिक नहीं सकी

इंग्लैंड टीम जब भारत दौरे पर आई तब वह बैजबाल के लिए चर्चे में थी। यानि आक्रमण क्रिकेट टेस्ट के लिए नई शैली की। बेशक शायद यही वजह रही कि उसने पहले टेस्ट में उसे शैली के दम पर जीत हासिल कर 1-0 की मनोवैज्ञानिक बढ़त ले ली। परंतु रोहित की टीम भी शायद ठान चुकी थी। साथ ही याद था उसे कि पिछड़ने के बाद भी पूर्व में सीरीज जीत चुके हैं। बस इसी भरोसे वह आगे बढ़ी। पर इसमें उसे नए खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल,ध्रुव जुडेल, सरफराज, देवदत्त पाडिक्कल का भी बेहतरीन सहयोग मिला, जो सभी आगे भारतीय टीम के कर्णधार बने रहने की क्षमता रखते हैं। 2-3 और आजमाए गए जो थोड़े विफल भले रहें हो पर वे जल्द फिर मौका पा सकते हैं उनमें भी प्रतिभा है।

अश्विन का जादू चला

इधर वरिष्ठ खिलाड़ियों रामचद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रविन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों ने 4-4,5-5 विकेट कभी न कभी एक-एक पारी में क्रमबद्ध तड़काते हुए विपक्षी टीम को धराशाही कर दिया। इन पांचों के रहते छठवें की जरूरत नही दिखी। तो वही कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना शुभमन गिल व यशस्वी जायसवाल का साथ उन्हें मिलना जीत के लिए आधार बनते गया। कुल जमा पूरी सीरीज में भारतीय गेंदबाजों, बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के छक्के छुड़ा दिए। रविंद्र जडेजा ने घरेलू पिच पर शतक बनाने के साथ 5 विकेट भी लिए थे। उसने साबित किया कि अच्छा ऑलराउंडर है।अश्विन घर पर मेडिकल इमरजेंसी के चलते अचानक चले गए थे पर जल्द लौट दूनी रफ्तार से प्रदर्शन कर फिर साबित किया कि वे चुके नही है। पांचवे टेस्ट की दूसरी पारी में 77 रन देकर 5 विकेट लेकर पारी से इंगलैंड को मात दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ये वही अश्विन हैं जिन्होंने पहली बार 5 विकेट लिए हैं जब कुलदीप ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। कुलदीप इस समय टीम का नेतृत्व करने के लिए आगे आएं। अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 195 रन पर आउट कर शायद अपना रिटर्न गिफ्ट दिया। बेशक उन्हें कुलदीप, बुमराह को 2-2 विकेट और रवींद्र जड़ेजा को 1 विकेट का भी साथ मिला।

इंग्लैंड टीम के गेंदबाज चल नहीं सके

इस सीरीज में इंग्लैंड के वरिष्ठ गेंदबाज फेल रहे। जबकि स्पिनर बशीर ने अच्छा प्रदर्शन किया। पर पर्याप्त अनुभव की कमी के चलते वे टीम को जीत नही दिला सके। नही तो उनमें काबिलियत है बल्लेबाजों ने भी अपना प्रदर्शन नियमित नही रखा तो वहीं कप्तान स्ट्रोक्स भी प्रेरक प्रदर्शन नही कर पाए। उनकी बैजबाल शैली बुरी नही है पर थोड़ा समय अनुकूल खेलना क्रिकेट का जन्मदाता आधारभूत नियम है। इसे इंग्लैंड भूल रहे तो हैरानी होती है। उनके बल्लेबाजों में टिक कर खड़े रहने की ललक जज्बा गायब था। तो वही गेंदबाज भी विकेट भांप नही पाए तथा भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी भी पकड़ नही पाए।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews