UP news : CM योगी ने जौनपुर में किया 988 करोड़ की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास।
![UP news :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/03/a62aaad2-18d5-416b-b361-961728a41522-1024x576.jpg)
UP news : CM योगी ने जौनपुर में 899 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। कहा-नए भारत का हो रहा दर्शन।
UP news : जौनपुर : UP के CM योगी आदित्यनाथ जौनपुर जिले के बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा स्थल में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने 899 करोड़ की 256 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके पूर्व कलीचाबाद में महाराणा प्रताप की मूर्ति का लोकार्पण किया। जिसके बाद CM ने जनसभा को सम्बोधित भी किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए कहा
जनसभा स्थल पर आयोजित जनसभा में CM योगी ने कहा कि वीरों की धरती से मैं आप सबको हृदय से बधाई देता हूं। आपका अभिनंदन करता हूं। मैं आपका अभिनंदन इस बात के लिए भी करता हूं कि नगर निकाय चुनाव में आया था और दशकों की जो ख्वाहिश थी कि यहां भी कमल खिलना चाहिए। नगर पालिका परिषद में आप लोगों ने मनोरमा मौर्य को विजयी बना कर यहां पर भी ट्रिपल इंजन की सरकार चलाने के लिए अपना बहुमत दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप देश में गुलामी की जंजीरों को तोड़ने वाले एक महानायक के रूप में याद किए जाते हैं। उन्होंने विदेशी हुकूमत के सामने अपना सिर नहीं झुकाया। CM ने छत्रपति शिवाजी, गुरु गोविंद सिंह, रानी लक्ष्मीबाई का भी जिक्र करते हुए उनके बलिदान और संघर्षों का याद किया।
सीएम ने कहा कि अब नए भारत का दर्शन हो रहा है। मैं देख रहा था कि बदलापुर के विधायक गिरीश यादव हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पैदल ही अयोध्या धाम का दर्शन करने जा रहे थे। लेकिन इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए वे यहीं रुक गए। सीएम ने गिरीश से कहा कि श्रीरामजन्मभूमि का दर्शन करने से पूर्व प्रभु श्रीराम का नारा अवश्य लगाएं।
बाबा काशीनाथ का भी किया ज़िक्र
जौनपुर की जनता का अभिवादन करते हुए CM ने कहा कि जौनपुर के लोग अपनी मेहनत से आगे बढ़े हैं। यहां के लोग मुंबई के साथ कई राज्यों में कार्य कर रहे हैं और बड़े-बड़े उद्यमी बने। इसी क्रम में सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ धाम का जिक्र किया। कहा कि आज काशी की अलग पहचान बन चुकी है। विश्वभर के लोग काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आते हैं।