MP Fire News : भोपाल के मंत्रालय भवन में लगी आग, दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची
![MP Fire News :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/03/fc742456-13cb-460f-a8d1-1fa27871b7fd-1024x576.jpg)
MP Fire News :राजधानी भोपाल में मंत्रालय भवन में आग लग गई। नगर निगम फायर कंट्रोल रूम से आग को बुझाने के लिए चार दमकलें मौके पर पहुंची।
MP Fire News : भोपाल : शनिवार की सुबह राजधानी में अरेरा हिल्स पर स्थित वल्लभ भवन (मंत्रालय) में तीसरी मंजिल पर आग लग गई। यह आग भवन की 1, 4, 5 और 6वीं मंजिल पर लगी है। सूचना मिलने के 15 मिनट बाद ही फायर अमला मौके पर पहुंच गया और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। फायर सेफ्टी एक्सपर्ट पंकज खरे मौके पर मौजूद हैं। लोगों ने जैसे ही बिल्डिंग की खिड़की से धुआं उठता देखा, तो अफरा-तफरी मच गई, तुरंत इसकी सूचना नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को दी गई। बताया जाता है कि घटना सुबह 9:30 बजे की है और आग जिस हिस्से में लगी है, वह वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग है।
चार दमकलें आग बुझाने में लगी
शनिवार सुबह वल्लभ भवन की तीसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई, मंत्रालय की तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना पर नगर निगम फायर कंट्रोल रूम से चार दमकलों को भेजा गया है, जो आग को काबू करने की कोशिश कर रही हैं।
कई दस्तावेज जले
बता दें कि वल्लभ भवन प्रदेश शासन का सबसे अहम कार्यालय है, जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के दफ्तर हैं। यहां सरकारी विभागों से जुड़े अहम दस्तावेज रखे हुए हैं। बताया जाता है कि आग की लपटें इतनी तेज़ हैं कि कई महत्वपूर्व दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। पुरानी फाइलों और कचरे के ढेर में आग लगने की बात भी सामने आ रही है। अंदर पांच लोगों के फंसे होने की खबर है। मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों के दफ्तर भी यहीं है। भवन के पांचवें फ्लोर पर मुख्यमंत्री का दफ़्तर है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इन दिनों देश-प्रदेश में आग लगने की घटनाएं तहलका मचा रही हैं, मध्यप्रदेश के किसी न किसी जिले से रोजाना भीषण आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिनों ही श्योपुर जिले में निजी ट्रांसपोर्ट गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम में अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग लगने से दो लोडिंग वाहन समेत करोड़ों का माल जलकर राख हो गए थे।