Congress First List: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल को मिली टिकट

Congress First List: छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को केवल दो सीटों पर जीत मिली थी।
Congress First List: रायपुर: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में कई दिग्गजों को चुनाव मैदान में उतारा है। बड़ी बात ये है कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। भूपेश बघेल को राजनांदगांव लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं। 2019 के चुनाव में कांग्रेस को लेकर कोरबा और बस्तर लोकसभा सीट पर जीत मिली थी। इस बार कांग्रेस ने पूरी तैयारी के साथ लिस्ट जारी की है। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में युवा के साथ-साथ दिग्गज नेताओं को भी मैदान में उतारा है। मौजूदा लिस्ट में 2019 की जीती केवल एक ही सीट कोरबा के लिए उम्मीदवार की घोषणा की गई है।
Loksabha Chunav 2024 : बता दें की, पार्टी ने राजनांदगाव लोकसभा सीट से भूपेश बघेल को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने रायपुर से विकास उपाध्याय को उम्मीदवार घोषित किया है। (congress candidate name) साथ ही, महासमुंद से ताम्रध्वज साहू, दुर्ग से राजेंद्र साहू, कोरबा से ज्योतसना महंत और जांजगीर-चंपा से शिवकुमार डहरिया को मैदान में उतारा है। (congress candidate name list) कांग्रेस उम्मीदवार रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रह चुके है। वहीं कांग्रेस शासन में महासमुंद से लोकसभा के उम्मीदवार से ताम्रध्वज साहू मंत्री पद पर थे।
बीजेपी सभी सीटों पर घोषित कर चुकी है उम्मीदवार
बता दें कि बीजेपी ने चौंकाते हुए 2 मार्च को अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी थी। बीजेपी की पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम थे। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। बीजेपी ने इस बार केवल 2 मौजूदा सांसदों को ही रिपीट किया है।