Kisaan Andolan : चंडीगढ़ HC ने लगाई किसान नेताओं को फटकार, शुभकरण के मौत की जांच

Kisaan Andolan :
Kisaan Andolan : चंडीगढ़ हाईकोर्ट ने गुरुवार को किसान नेताओं को जमकर फटकार लगाई है। साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा है कि किसान शुभकरण के मौत की जांच रिटायर्ड जज के अगुवाई में होगी ।
Kisaan Andolan : चंडीगढ़ : गुरुवार को हाईकोर्ट ने आंदोलनकारी किसान नेताओं को जमकर फटकार लगाई और इस पूरे मामले के लिए दोनों ही राज्यों पंजाब व हरियाणा सरकारों को गैर जिम्मेदार ठहराया। कोर्ट ने कहा कि दोनों ही सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे। कोर्ट का गुस्सा तब बढ़ा जब उन्होंने प्रोटेस्ट करते हुए किसानों की तस्वीरें देखी। हरियाणा सरकार ने कोर्ट को प्रोटेस्ट करते हुए किसानों की तस्वीरें दिखाई साथ ही शुभकरण के मौत की भी तस्वीरें दिखाई। इसके बाद कोर्ट ने शुभकरण की मौत की जांच के आदेश दिए जिसके लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गयी और कहा कि इस मामले की जांच रिटायर्ड जज की अगुवाई में होगी। इसके आलावा कोर्ट ने किसानों को भी तीखे स्वर में कहा कि हाथ में तलवारें लेकर कौन प्रोटेस्ट करता है ? आपके नेताओं को चेन्नई भेजा जाना चाहिए।
प्रोटेस्ट की तस्वीरें देख हाईकोर्ट नाराज़
फोटो देख कर हाईकोर्ट किसान आंदोलनकारियों पर बड़ी टिप्पणी की। कहा की बड़े शर्म की बात है आप लोग बच्चो को आगे कर रहे हैं, कैसे माता पिता हैं। बच्चों की आड़ में प्रदर्शन और वो भी हथियारों के साथ, आप लोगों को यहां खड़े होने तक का अधिकार नहीं। हाईकोर्ट ने प्रदर्शनकारियों को कहा, आप वहां कोई जंग करने जा रहे हैं? यह पंजाब का कल्चर नही। आपके नेताओं को गिरफ्तार कर चेन्नई भेजा जाना चाहिए। आप लोग निर्दोष लोगों को आगे कर रहे हो। काफी शर्मनाक है ये, कोर्ट ने बार बार इसे शर्मनाक बताया।