Thu. Jul 3rd, 2025

Bijapur Fire Breaks : आवासीय गर्ल्स पोर्टाकेबिन में लगी भीषण आग, स्टाफ समेत 305 बच्चियों का किया रेस्क्यू , 4 साल की बच्ची की मौत

Bijapur Fire Breaks :

Bijapur Fire Breaks :

Bijapur Fire Breaks : बीजापुर के एक आवासीय पोर्टकेबिन में भीषण आग लग गयी। सूचना मिलते ही स्टाफ समेत 305 बच्चियों को रेस्क्यू किया गया जिनमे से एक की मौत हो गयी है।

Bijapur Fire Breaks : बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर स्थित एक सरकारी आवासीय गर्ल्स पोर्टा केबिन में देर रात भीषण आग लग गई। वहां मौजूद 305 बच्चियों को रेस्क्यू किया गया। इस दौरान आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही घंटों में पूरा पोर्टाकेबिन जलकर खाक हो गया। इस रेस्क्यू के दौरान एक बच्ची की मौत होने की खबर सामने आ रही है। आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत केबिन में सो रही सभी बच्चियों का रेस्क्यू किया गया। इस दौरान सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत आग पर काबू पाया।दरअसल, देर रात आवापल्ली थाना के चिंताकोंटा पोटा केबिन में आग लग गई।

घटना के बाद मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी बच्चियों को अच्छी शिक्षा देने के लिए पोर्टाकेबिन का निर्माण किया गया था। जिसमें पहली से लेकर आठवीं तक कि बच्चियों को पढ़ाया जाता है। बीती रात को बीजापुर जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के चिंताकोन्टा केबिन में करीब 305 बच्चियां सो रही थीं। अचानक से वहां आग लग गई। आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गई, ग्रामीणों के साथ ही वहां की स्थानीय टीम ने बच्चियों को बचाने का काम शुरू कर दिया।

4 साल की बच्ची की मौत
छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आवापल्ली पुलिस थाना क्षेत्र के चिंताकोंटा गांव में लड़कियों के लिए पोर्टा केबिन स्कूल में बुधवार देर रात आग लग गई थी। मृतक बच्ची स्कूल की छात्रा नहीं थी। अधिकारी ने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से अपनी बड़ी बहन के साथ रह रही थी, जो स्कूल की छात्रा है। पोर्टा केबिन के कर्मचारियों और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से सभी 380 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि बाद में पता चला कि एक छात्रा की छोटी बहन गायब है. बाद में पता चला कि झुलसने से उसकी मौत हो गई।

About The Author