Raipur To Jagdalpur Flight: एक अप्रैल से कीजिए रायपुर से जगदलपुर का हवाई सफर, इतने रूपए से है टिकट की शुरुआत

Raipur To Jagdalpur Flight: हवाई यात्रियों को अगले महीने एक अप्रैल से बड़ी सौगात मिल रही है, इसके तहत 2299 रुपये में ही वे रायपुर से जगदलपुर की हवाई यात्रा कर सकते है।
रायपुर। Raipur To Jagdalpur Flight: हवाई यात्रियों को अगले महीने एक अप्रैल से बड़ी सौगात मिल रही है, इसके तहत 2299 रुपये में ही वे रायपुर से जगदलपुर की हवाई यात्रा कर सकते है। मालूम हो कि रायपुर से जगदलपुर के लिए यह फ्लाइट विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस द्वारा शुरू की जा रही है। साथ ही जगदलपुर से हैदराबाद के लिए भी हवाई सेवा 31 मार्च से ही शुरू हो रही है।
विमानन कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट क्रमांक 6ई7104 हैदराबाद से जगदलपुर 10.50 बजे हैदराबाद से जगदलपुर के लिए उड़ान भरेगी और 12.30 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। यह फ्लाइट रोजाना उड़ान भरेगी,इसके साथ ही फ्लाइट क्रमांक 6ई 7105 जगदलपुर से हैदराबाद दोपहर 12.50 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 2.25 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
जगदलपुर के यात्रियों को हैदराबाद की सौगात
यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगी। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया ( टाफी-छग चैप्टर) के अध्यक्ष रमन जादवानी ने बताया कि काफी समय से रायपुर से जगदलपुर के लिए हवाई सेवा की मांग की जा रही थी। अब हवाई यात्रियों को रायपुर से जगदलपुर के साथ ही जगदलपुर के यात्रियों को हैदराबाद की सौगात भी मिल रही है।
रायपुर से जगदलपुर की समय सारिणी
फ्लाइट क्रमांक 6ई 7092जगदलपुर-रायपुर उड़ान दोपहर 12.50 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1.50 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद फ्लाइट क्रमांक 6ई7095रायपुर से जगदलपुर दोपहर 2.10 बजे उड़ान भरेगी और 3.10 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। यह उड़ान सप्ताह में चार दिन ही संचालित होगी। इसके साथ ही फ्लाइट क्रमांक 6ई7105 जगदलपुर से हैदराबाद दोपहर 3.30 बजे उड़ान भरेगी और शाम 5.50 बजे वहां पहुंचेगी।