Guna Plane crash : MP में प्लेन क्रैश, इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त हवाई पट्टी के पास हुआ हादसा

PLANE CRASH लैडिंग के वक्त हवाई पट्टी की जगह पास में उतर गया प्लेन, पायलट चोटिल
मध्यप्रदेश : MP NEWS मध्यप्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर है। मध्यप्रदेश के गुना में एक प्लेन क्रेश (plane crash) हुआ है। ये विमान एक ट्रेनी प्लेन (trainee plane) था जिसने सागर से उड़ान भरी थी। सागर (sagar) से उड़ान भरने के बाद अचानक विमान में तकनीकी खराबी आई। जिसके कारण प्लेन उड़ा रही लेडी पायलट ने गुना हवाई पट्टी पर लैंडिंग (landing) की अनुमति मांगी और लैंडिंग के दौरान ही प्लेन पट्टी के पास में उतर गया और क्रैश हो गया। विमान के क्रैश होते ही हड़कंप मच गया और हवाई पट्टी पर मौजूद अधिकारी कर्मचारी प्लेन के पास पहुंचे। प्लेन उड़ा रही ट्रेनी पायलट का नाम नेनसी मिश्रा है जिन्हें चोटें आई हैं जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंजन में खराबी के बाद पायलट ने मांगी थी इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति
रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के इंजन में खराबी आने के बाद महिला पायलट ने गुना एरोड्रम पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी थी।
यहां हवाई पट्टी पर उतरने के दौरान विमान का संतुलन बिगड़ गया, जिससे विमान तालाब के किनारे झाड़ियों में गिर गया। हादसे के बाद मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है। हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें क्षतिग्रस्त विमान दिख रहा है।