Mahtari Vandan Yojna : महतारी वंदन योजना के राशि अंतरण की तिथि में बदलाव पर पीसीसी चीफ ने कहा- महिलाओं को धोखा दे रही BJP सरकार

Mahtari Vandan Yojna :

Mahtari Vandan Yojna : महतारी वंदन योजना के पहली किश्त जारी होने के तिथि में बदलाव कर दिया गया जिसके बाद पीसीसी चीफ ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP महिलाओं को धोखा दे रही है।

Mahtari Vandan Yojna : रायपुर : छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किश्त 7 मार्च को जारी होने वाली थी जिसे रद्द कर दिया गया। अब इस मुद्दे को लेकर राजनीती शुरू होगयी है और कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। महतारी वंदन के पहले किश्त में हो रही देरी को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सवाल उठाए है। बता दें कि कल यानि 7 मार्च को महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी होने वाली थी। लेकिन, अब खबर सामने आ रही है कि कल ये राशि ट्रांसफर करने की जगह 10 या 11 मार्च को जारी की जा सकती है।

PCC चीफ ने साधा निशाना
महतारी वंदन योजना की तारीख आगे बढ़ने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में प्रत्येक शादीशुदा महिलाओं को योजना का लाभ देने का वादा किया था। चाहे मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री या फिर कलेक्टर का परिवार हो, सबको लाभ देंगे। लेकिन सरकार बनने के बाद सिर्फ एपीएल, बीपीएल ,नौकरी, टैक्स पेयर सभी को बांटने का काम किया। उन्होंने कहा है, कि BJP सरकार तारीख पर तारीख बढ़ा रही है। BJP सरकार महिलाओं को 3 माह का किस्त दे। पीसीसी चीफ ने आगे कहा, कि सरकार दिसंबर, जनवरी व फरवरी की राशि दे। BJP सरकार महिलाओं को धोखा दे रही है।

CM ने बताई थी किश्त जारी ना करने की वजह
बता दें कि CM साय ने किश्त जारी ना करने की वजह बताई थी जिसमे उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय नहीं मिलने से फिलहाल यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। अब पीएम मोदी को कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ (Mahtari Vandan Yojana) बुलाने की तैयारी चल रही है। 10 मार्च या 11 मार्च को महतारी वंदन योजना की राशि जारी की जा सकती है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आकर महिलाओं को सौगात देंगे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews