Mahtari Vandan Yojana : 7 मार्च को जारी नहीं होगी महतारी वंदन योजना की पहली किश्त, आगे बढ़ाई गयी तारीख
Mahtari Vandan Yojana :
Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ में साय सरकार द्वारा लायी गयी महतारी वंदन योजना की पहली किश्त कल यानि 7 मार्च को जारी होनी थी लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गयी है।
Mahtari Vandan Yojana : रायपुर : कल यानि की 7 मार्च को राजधानी रायपुर के साइंस कॅालेज से महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी होने वाली थी। इस किस्त को सीएम विष्णु देव साय जारी करने वाले थे, लेकिन कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि इस योजना के तहत हर साल महिलाओं को 12 हजार रुपए सरकार सालाना देगी। यानि की पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपए भेजे जाएंगे।
इस दिन हो सकती है पहली किश्त जारी
इसमें 21 साल से लेकर 60 साल तक की पात्र महिलाओं को 1000 रुपए हर माह मिलेंगे। महतारी वंदन योजना के लिए 70 लाख 26 हजार 352 महिलाओं ने आवेदन किया था। इसमें से 70 लाख 14 हजार 581 महिलाओं के फॉर्म हुए सिलेक्ट हुए थे। इन महिलाओं के खाते में कल पहली किस्त जारी होनी थी लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गयी है। अब खबर ये आ रही है कि ये किश्त 10 या 11 मार्च को जारी हो सकती है। महतारी वंदन योजना मोदी की गारंटी में से एक ही है।
बताई ये वजह
दरअसल गुरुवार को सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन कर किश्त डाली जानी थी। जिसमें पीएम मोदी वर्चुअली शामिल होने वाले थे। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय नहीं मिलने से फिलहाल यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। अब पीएम मोदी को कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ (Mahtari Vandan Yojana) बुलाने की तैयारी चल रही है। 10 मार्च या 11 मार्च को महतारी वंदन योजना की राशि जारी की जा सकती है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आकर महिलाओं को सौगात देंगे।
बता दें कि इस योजना के तहत पहली किश्त 7 मार्च को जारी होनी थी लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गयी है। हालाँकि अभी कोई नयी तारीख जारी नहीं की गयी है। लेकिन जल्द ही नयी तारीख घोषित करने की आशंका जताई जा रही है।

