Fri. Jul 4th, 2025

Bastar The Naxal Story की ट्रेलर हुई रिलीज, 2010 के हमले में 76 जवान हुए थे शहीद…

Bastar The Naxal Story

Bastar The Naxal Story : फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ (Bastar The Naxal Story) का ट्रेलर मंगलवार को रायपुर के कलर्स मॉल में लांच हो गया।

Bastar The Naxal Story : रायपुर।  आजाद देश में तिरंगा फहराने के जुर्म में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में जिस एक शख्स के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे, उसकी पत्नी की सत्यकथा पर प्रेरित फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ (Bastar The Naxal Story) का ट्रेलर मंगलवार को रायपुर के कलर्स मॉल में लांच हो गया।

फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने फिल्‍म का ट्रेलर लांच किया। इस दौरान फिल्म के निर्देशक और कलाकार भी मौजूद रहे। फिल्म के निर्माता विपुल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन है। अभिनेत्री अदा शर्मा और इंदिरा तिवारी इस फिल्म की मुख्य नायिकाएं हैं। फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी।

इससे पहले जनवरी महीने में बालीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा दंतेवाड़ा के मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचीं थीं। यहां अदा शर्मा ने ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया था।

About The Author