Fri. Jul 4th, 2025

बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर लोकसभा प्रत्याशी घोषित होते ही कयासों का दौर शुरू

रायपुर लोकसभा 2024 :

रायपुर लोकसभा 2024 :

भाजपा ने रणनीति के तहत बृजमोहन का चयन किया है, जिन्होंने अपनी दक्षिण रायपुर विधानसभा सीट से रिकॉर्ड 8 चुनाव जीते हैं। पिछला चुनाव भारी अंतर से जीतकर रिकॉर्ड तोड़ दिया।

रायपुर लोकसभा 2024 : रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा द्वारा करदावर नेता स्कूल उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का नाम प्रत्याशी के तौर पर घोषित करने एवं अग्रवाल द्वारा इसे पार्टी का आदेश बताते हुए शिरोधार्य करने के उपरांत व्यापक कयासों का दौर चल पड़ा है।

दक्षिण रायपुर विधानसभा सीट से रिकॉर्ड 8 बार चुनाव जीते-

दरअसल भाजपा ने रणनीति के तहत बृजमोहन की चयन किया है। जो अपने दक्षिण रायपुर विधानसभा सीट से रिकॉर्ड 8 पर चुनाव जीत चुके है। पिछला चुनाव तो भारी अंतर से जीतते हुए रिकार्ड तोड़ दिया। तब जबकि कांग्रेस ने महंत रामसुंदर दास को प्रत्याशी बनाया था। जो साफ सुथरी छवि के साथ दीगर क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं। महंत रामसुंदर दास ने हार के थोड़े से समय बाद कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया था। बहरहाल कदावर नेता के आगे अब कांग्रेस किसे टिकट देगी यह प्रदेश भर में चर्चा का विषय है। फिलहाल दो-तीन नाम सामने आ रहे है। पहला डॉक्टर राकेश गुप्ता, दूसरा धनेंद्र साहू, तीसरा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, चौथा सुशील आनंद शुक्ला, पांचवा पूर्व विधायक विकास उपाध्याय का नाम आ रहा है।

भाजपा ने (विधानसभा) उपचुनाव की तैयारी कर ली है-

महज प्रत्याशी की घोषणा बाद भाजपा क्या कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता यानी दोनों यह कयास लगा रहे है कि बृजमोहन के सांसद चुने जाने पर उनकी पार्टी से रायपुर दक्षिण उपचुनाव से कौन-कौन प्रत्याशी हो सकते हैं। दूसरे अर्थो में यह मानकर चल रहे कि बृजमोहन आसानी से फिर जीत जायेगे। लिहाजा विधानसभा उपचुनाव हेतु अभी से कयासों का दौर। भाजपा से श्रीमती मीनल चौबे, मृतुंजय दुबे, अशोक पाण्डेय, केदार गुप्ता, संजय श्रीवास्तव तो वहीं कांग्रेस से केदार अग्रवाल, प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर, राकेश गुप्ता आदि। खैर! जो हो इतना तय की रायपुर लोकसभा एवं बृजमोहन के जीतने की स्थिति में रिक्त सीट पर दोनों में मुकाबला दिलचस्प रहेगा।

(लेखक डा. विजय)

About The Author