Thu. Jul 3rd, 2025

Viksit Bharat 2047 : PM मोदी ने मंत्रिपरिषद की बैठक में की विकसित भारत- 2047 पर गहन चर्चा, अगले पांच सालों के कामों पर भी मंथन हुआ

Viksit Bharat 2047 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिपरिषद की बैठक में की विकसित भारत- 2047 पर गूढ़ रूप से चर्चा की साथ ही अगले 5 सालों तक होने वाले कामों पर भी मंथन किया।

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मंत्रिपरिषद की बैठक की. बैठक में विकसित भारत- 2047 के विजन पर गहन चर्चा की गई। इसके साथ ही अगले पांच सालों के कामों पर भी मंथन हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उन 100 दिन के एजेंडे पर विचार-विमर्श किया गया, जो मई में नई सरकार के गठन के बाद तत्काल कदम उठाए जाएंगे। बता दें कि ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यलाय की आखिरी बैठक थी। ये बैठक अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण है। चुनाव आयोग अगले 15 दिनों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।

इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का रोडमैप दो साल से अधिक गहन तैयारी का नतीजा है। ये रोडमैप सभी मंत्रालयों और राज्य सरकारों, शिक्षाविदों, उद्योग निकायों, नागरिक समाज, वैज्ञानिक के साथ परामर्श करके तैयार किया गया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री प्रमुख नीतिगत व शासन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए समय-समय पर संपूर्ण मंत्रिपरिषद की बैठकें करते रहे हैं, लेकिन रविवार को होने वाली बैठक अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक रूप से अहम रही। निर्वाचन आयोग अगले कुछ दिनों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।बैठक के दौरान पांच मंत्रालयों ने अपने कामकाज से जुड़े प्रजेंटशन सामने रखे। अपनी उपलब्धियां गिनाईं। पीएम ने कहा कि विकसित भारत का लक्ष्य सभी मंत्रालयों का है। इस दिशा में मंत्रियों को आगे बढऩा चाहिए। मंत्रियों को ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए, जिससे विवाद की स्थिति पैदा हो।

इसके साथ ही पीएम ने मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि विवादित बयान देने से बचें। हर मुद्दे पर बयान देने की जरूरत नहीं है। कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी ने की। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और सभी केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। ये बैठक करीब 8 घंटे तक चली।

About The Author