Thu. Jul 3rd, 2025

Dr Harshvardhan Quits Politics : राजनीती छोड़ सन्यास लेंगे भाजपा सांसद डॉ हर्षवर्धन, ट्वीट कर कही बात

Dr Harshvardhan Quits Politics : पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा BJP सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर पोस्ट कर राजनीती छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्‍ली के चांदनी चौक से मौजूदा सांसद डॉ. हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। डॉ हर्षवर्धन का फैसला तब आया जब इससे एक दिन पहले बीजेपी ने चांदनी चौक से डॉ हर्षवर्धन का टिकट काट दिया है। उन्‍होंने एक्‍स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि, “अब मैं अपनी जड़ों की ओर लौटना चाहता हूं।” बता दें कि चांदनी चौक सीट से इस बार बीजेपी ने प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया है।

ट्वीट कर किया ऐलान
डॉ. हर्षवर्धन ने पोस्ट में लिखा कि “तीस साल से अधिक के शानदार चुनावी करियर के बाद, जिसके दौरान मैंने सभी पांच विधानसभा और दो संसदीय चुनाव लड़े, मैंने पार्टी संगठन और राज्य और केंद्र की सरकारों में कई प्रतिष्ठित पदों पर काम किया।
उन्होंने आगे कहा, जब मैंने गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की इच्छा के साथ 50 साल पहले जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर में एमबीबीएस में दाखिला लिया तो मानव जाति की सेवा ही मेरा आदर्श वाक्य था। दिल से एक स्वयंसेवक, मैं हमेशा पंक्ति में अंतिम व्यक्ति की सेवा करने के प्रयास के दीन दयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय दर्शन का प्रबल प्रशंसक रहा हूं। तत्कालीन आरएसएस नेतृत्व के आग्रह पर मैं चुनावी मैदान में कूदा।

उन्होंने लिखा कि, मैं तंबाकू और अल्कोहल के सेवन के खिलाफ, जलवायु परिवर्तन के खिलाफ और सरल और टिकाऊ जीवन शैली सिखाने के लिए अपना काम जारी रखूंगा।

About The Author