Lok sabha Election 2024: महुआ मोइत्रा ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- नारी शक्ति और उसकी वंदना का क्या…
Lok sabha Election 2024: भाजपा 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 28 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।
Lok sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। शनिवार को जारी की गई 195 प्रत्याशियों की लिस्ट में पीएम मोदी समेत 34 केंद्रीय और राज्य मंत्रियों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने 28 महिला उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है। पहली लिस्ट में महिला कैंडिडेट्स की संख्या कुल संख्या का 14 फीसदी है। अब महिलाओं के टिकट को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है।
महुआ मोइत्रा ने बोला हमला
लोकसभा से निष्कासित टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की घोषणा की, जिनमें 28 महिलाएं हैं। मात्र 14 फीसदी। 33% आरक्षण का क्या हुआ? अब उनकी वन्दना कहांहैं? नारी शक्ति कहाँ है? उन्होंने आगे लिखा,”भाजपा स्त्री द्वेषी पाखंडियों का एक समूह है। साथ ही सभी झूठ बोलने वाले हैें।” बता दें कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल में 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें तीन महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। पार्टी ने मालदा दक्षिण से श्रीरुपा मित्रा चौधरी, हुगली से लॉकेट चटर्जी, बोलपुर से प्रिया साहा को चुनाव समर में उतारा है।
कृष्णानगर सीट पर महुआ एक्टिव
बता दें कि टीएमसी की दिग्गज नेता और पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद इस सीट पर सक्रिया और इसी सीट से चुनाव लड़ने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ हैं कि महुआ कहां से चुनाव लड़ेंगी। ऐसे कयास लगाए जा रही हैं कि जिस तरह से उनकी सांसदी गई थी, ऐसे में वहां की जनता उन पर सहानभूति दिखा सकती है।