Fri. Nov 14th, 2025

WTC points table :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूज़ीलैंड की हर से हुआ भारत को फायदा, WTC में शीर्ष पर पहुंचा भारत

WTC points table : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मैच में हराकर प्वाइंट्स टेबल का गणित ही बदल दिया है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से भारत को प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फायदा मिला है।

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को पहले टेस्ट में 172 रनों से हरा दिया। इससे भारत को जबरदस्त फायदा पहुंचा है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर भारत को बड़ा तोहफा दिया है।जिससे टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फायदा पहुंचा है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद टीम इंडिया टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस ऑस्ट्रेलिया को धन्यवाद दे रहें हैं। भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है।

बता दें कि इस मैच से पहले भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर थी। भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में भले ही मात दे दी थी, लेकिन फिर भी न्यूजीलैंड के प्वाइंट्स बेहतर होने के कारण वह टॉप पर ही रही, जबकि भारतीय टीम दूसरे स्थान पर थी। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर भारत को प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा दिया है। भारत 8 मैचों में से 5 मैच

भारत की इंग्लैंड के खिलाफ जीत की हैट्रिक
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया लगातार तीन मैच जीत चुकी है, जिसके साथ उनके पास 4-1 की बढ़त मौजूद है। अब दोनों के बीच सीरीज़ का पांचवां और आखिरी टेस्ट धर्मशाला में होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सीरीज़ का पहला मुकाबला गंवाया था. फिर अगले तीनों ही मुकाबलों में उन्होंने जीत हासिल की।

 

 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 अंक तालिका

स्थान टीम मैच जीते हारे ड्रॉ अंक अंक प्रतिशत
1 भारत 8 5 2 1 62 64.58
2 न्यूजीलैंड 5 3 2 0 36 60.00
3 ऑस्ट्रेलिया 11 7 3 1 78 59.09
4 बांग्लादेश 2 1 1 0 12 50.00
5 पाकिस्तान 5 2 3 0 22 36.66
6 वेस्टइंडीज 4 1 2 1 16 33.33
7 दक्षिण अफ्रीका 4 1 3 0 12 25.00
8 इंग्लैंड 9 3 5 1 21 19.44
9 श्रीलंका 2 0 2 0 0 0.00

About The Author