Surbhi Chandna Wedding : इश्कबाज फेम टीवी एक्ट्रेस ने करण शर्मा संग लिए सात फेरे, बेहद शानदार रही ब्राइडल एंट्री

Surbhi Chandna Wedding : टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग शनिवार को जयपुर के चोमू पैलेस में सात फेरे लिए।
इश्कबाज और नागिन जैसे तमाम टीवी शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सुरभि चंदना इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। शनिवार शाम को एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग सात फेरे लिए। कपल ने जयपुर में ग्रैंड शादी की। सुरभि के ब्राइडल लुक से लेकर उनकी एंट्री का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस जमकर इसे शेयर कर रहे हैं।
सुरभि-करण की लव स्टोरी
बता दें कि यह कपल 13 साल तक रिलेशनशिप में रहा, और सितंबर 2023 में शादी का फैसला किया। सुरभि की शादी जयपुर, राजस्थान में हुई है और पिछले कुछ समय से, हम उनके प्री-वेडिंग की कई झलकियां देख चुके हैं। दुल्हन की सहेलियों ने इंटरनेट पर कई सारे क्लिप्स पहले ही शेयर कर दिए हैं। और अब, हमारे सामने सुरभि की एक क्लिप आई है, जब वह दुल्हन बनीं और ब्राइडल एंट्री मारी।
ट्रेंड को किया फॉलो
इन दिनों शादी में रेड लहंगा ना पहनना ट्रैंड हो गया है। वहीं इस ट्रैंड को फॉलो करते हुए एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने भी सी ग्रीन कलर का खूबसूरत लहंगा पहना, जिसमें पिंक टच था। एक्ट्रेस ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं ब्राइडल एंट्री के दोरान उनके चेहरे की खुशी सबकुछ बयां कर रही थी। वहीं दूल्हे करण ने ग्रे कलर की शेरवानी में सुरभि चंदना को कॉम्पलिमेंट कर रहे थे। ब्राइडल एंट्री के अलावा फेरों की भी झलक सामने आई, जिसमें कपल की जोड़ी को फैंस बधाईयां देते हुए नजर आए हैं।
डांस करते हुए की ब्राइडल एंट्री
सुरभि चंदना की खास दोस्त और को-स्टार रह चुकीं मानसी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुरभि का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ब्राइडल एंट्री लेते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरभि ‘मैंने प्यार किया था’ गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। इसके बाद करण, सुरभि को लेने के लिए आते हैं।