Sat. Jul 5th, 2025

BJP First List : बीजेपी ने लोकसभा के लिए जारी की 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें छत्तीसगढ़ में किसे कहां से मिला टिकट

BJP First List : बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनावों के लिए 195 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है।

भाजपा ने इस बार भी पीएम मोदी सहित कई दिग्गजों को मैदान में उतारा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे। इस लिस्ट में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई। पहली सूची में पीएम मोदी समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों और कई हाई प्रोफाइल चेहरों को टिकट की घोषणा की गई।

इसमें छत्तीसगढ़ की ग्यारह सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम भी शामिल है।

दुर्ग – विजय बघेल,
राजनांदगांव – संतोष पांडेय,
रायपुर – बृजमोहन अग्रवाल,
महासमुंद – रुपकुमारी चौधरी,
कांकेर – भोजराज नाग चुनाव लड़ेंगे।
कोरबा – सरोज पांडेय,
सरगुजा – चिंतामणि महाराज,
जांजगीर चांपा – कमलेश जांगड़े,
रायगढ़ – राधेश्याम राठिया,
बिलासपुर – तोखन साहू,
बस्तर से महेश कश्यप को प्रत्याशी बनाया गया है।


बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ता गंवाने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा की 11 में 9 सीटें अपने नाम करने में कामयाब रही थी। वहीं राज्य बनने के बाद से कांग्रेस 2004 और 2019 में ही दो लोकसभा सीटों के आंकड़े तक पहुंची थीं, जबकि बाकी के लोकसभा चुनाव में उसके खाते में हमेशा एक ही सीट आई है। इन आंकड़ों के बावजूद भी कांग्रेस दावों में पीछे नहीं रही है।

इन राज्यों में हुआ उम्मीदवारों का एलान
भाजपा ने अपनी 195 उम्मीदवारों की पहली सूची में उत्तर प्रदेश से 51, पश्चिम बंगाल से 26, मध्य प्रदेश 24 , गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरल से 12, तेलंगाना से 9, असम की 14 में से 11 , झारखंड से 11 , दिल्ली से 5 , जम्मू कश्मीर से 2, उत्तराखंड से 3 ,अरूणाचल प्रदेश 2, गोवा से 1 , त्रिपुरा 1, अंडमान-निकोबार से 1 और दमन दीव से 1 सीट की घोषणा की।

About The Author