Anant Ambani-Radhika Merchant : बेटे बहु के प्रिवेडिंग में नीता-मुकेश ने दी ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ पर खास परफोर्मेन्स

Anant Ambani-Radhika Merchant : मशहूर बिज़नेस मैन के बेटे अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट के प्रिवेडिंग फंक्शन्स कल से शुरू हो चुके है। ऐसे में बेटे बहु के इस खास दिन पर मुकेश-नीता ने एक खास गाने पर परफॉर्म किया।
जामनगर. अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट के प्रिवेडिंग फंक्शन की खबरे इन दिनों काफी चर्चे में है। फंक्शन के लिए विदेश से तक मेहमान आये हैं। ऐसी में बेटे बहु के इस प्रिवेडिंग फंक्शन को और भी ज़्यादा यादगार बनाने के लिए मुकेश-नीता अम्बानी ने भी हर माँ बाप की तरह कुछ खास करने की सोची। दरअसल मुकेश नीता ने अपने बेटे बहु के लिए एक स्पेशल डांस तैयार किया है था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। दोनों ने बेटे-बहु के प्रिवेडिंग फंक्शन के पहले दिन अपने इस स्पेशल डांस की प्रस्तुति दी। दोनों ने ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ पर डांस किया।
अंबानी परिवार के लिए खुशियां बांटने का मौका आ गया है। अनंत अंबानी अपनी मंगेतर, राधिका मर्चेंट के साथ प्री वेडिंग का जश्न मना रहे हैं। अंबानी और मर्चेंट फैमिली के लिए 1 मार्च, 2024 को रात बेहद खास रही है। इस दिन म्यूजिक नाइट के लिए अंबानी फैमिली के साथ सेलेब्रिटी ने भी खूब तैयारी की।
वायरल हुआ रिहर्सल का वीडियो
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का होने वाली बहू और अपने बेटे के लिए खास प्यार झलक रहा है। इस वीडियो में मुकेश और नीता अंबानी लिप-सिंग के साथ ‘प्यार हुआ’ गाने पर रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं। दोनों का डांस बेहद कमाल का है। मुकेश और नीता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं।