Bengaluru के रामेश्वरम रेस्तरां में हुआ धमाका, हादसे में कई लोग घायल
Bengaluru Rameshwaram Cafe Explosion: बेंगलुरू में स्थित एक रेस्तरां में धमाका हुआ है। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है।
बेंगलुरू: Bengaluru Rameshwaram Cafe Explosion: बेंगलुरू में एक भीषण हादसा देखने को मिला है। यहां HAL पुलिस स्टेशन के पास स्थित एक रेस्तरां में धमाका हुआ है। बता दें कि यह धमाका व्हाइट फील्ड इलाके में आईटीपीएल रोड़ पर स्थित रामेश्वरम कैफे में हुआ है। इस धमाके में 4 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि ब्लास्ट की वजहों का अबतक पता नहीं चल सका है।
धमाका व्हाइट फील्ड इलाके में ITPL रोड पर रामेश्वरम कैफे में हुआ। धमाका होते ही रेस्टोरेंट ने आग पकड़ ली। रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों ने जाने बचाने के लिए बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन वे बुरी तरह झुलस गए।
हादसे की खबर मिलते ही HAL पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं। लोगों ने भी पुलिस-दमकल कर्मियों के सथ मिलकर बचाव अभियान चलाया।