रायपुर पुलिस ने की सबसे बड़ी कार्रवाई, लोगों को लौटाए 1.25 करोड़ रुपये के 601 नग मोबाइल फोन

Raipur Crime News :
एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से सैकड़ों मोबाइल चोरी या गुम होने की शिकायतें मिली थी। इस पर एन्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम लगाई गई।
Raipur Crime News : रायपुर पुलिस ने चोरी या गुम हुए 601 मोबाइलों का पता लगा लोगों को वापस किया जिनकी कीमत सवा करोड़ से अधिक है। गुम और चोरी हुए लगभग 1.25 करोड़ रुपये की कीमत के 601 मोबाइल फोन को आवेदकों को लौटा दिया है। लोग पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
चोरी या गुम हुआ मोबाइल अंतरराज्यीय पुलिस की मदद से मिला-
एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से सैकड़ों मोबाइल चोरी या गुम होने की शिकायतें मिली थी। इस पर एन्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम लगाई गई। जिसने तकनीकी जांच के जरिए तमाम चोरी या गुम हुए मोबाइलों को ढूंढ निकाला। कई मोबाइल दूसरे प्रांतों में मिले जिन्हें इंटर स्टेट पुलिस के सहयोग लेकर ढूंढा।
मोबाइल चोरी या गुम होने पर साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराएं-
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मोबाइल चोरी या गुम होने की दशा में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल में जानकारी दर्ज कराए। साथ ही थाना और साइबर सेल में भी जानकारी उपलब्ध कराए ताकि चोरी या गुम हुए मोबाइल का किसी अपराध में इस्तेमाल न हो पाए। सूचना पर मोबाइल लेने पहुंचे लोगों (शिकायतकर्ताओं) के चेहरों पर प्रसन्नता देखी गई उन्होंने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापन किया।
छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में मिले गुम हुए मोबाइल-
इस पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के साथ थानों की टीम ने चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन ढूंढने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत एंटी क्राइम और साइबर टीम को बड़ी सफलता मिली। टीम ने खोए और चोरी हुए कुल 601 मोबाइल फोन की लोकेशन तलाश की तो उनकी लोकेशन छत्तीसगढ़ के अलावा ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में पाई गई। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गायब हुए 601 मोबाइल बरामद कर लिए। बरामद 601 मोबाइल फोन की कुल कीमत करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपये बताई जा रही है।