Delhi Crime : जेएनयू में देर रात छात्रों के बीच खूनी झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे, 3 छात्र घायल
जेएनयू में देर रात छात्रों के बीच खूनी झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे, 3 छात्र घायल
Delhi Crime : जेएनयू कैंपस में एक बार फिर से देर रात हिंदा हुयी। 29 फरवरी और 1 मार्च की रात को स्कूल आफ लैंग्वेज में रात्रि जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों के बीच में जमकर लड़ाई हुयी जिसमें तीन छात्र घायल हो गए।
नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में एक बार फिर से छात्रों के बीच जोरदार झगड़ा हो गया। 1 मार्च की रात को स्कूल आफ लैंग्वेज में रात्रि जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों के बीच में जमकर खूनी झड़प हुई। JNU में चुनाव समिति के सदस्यों के चयन को लेकर दो समूहों के बीच गरुवार रात झड़प में कुछ छात्र घायल हो गये। इस हिंसक झड़प का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
वीडियो हुआ साइकल मीडिया पर वायरल
ऑफिशियल सूत्रों से पता चला है कि कुछ छात्रों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति कुछ छात्रों को छड़ी से पीटता दिखाई दे रहा है वहीं एक अन्य क्लिप में एक व्यक्ति छात्रों पर साइकिल फेंकते दिखाई दे रहा है।
दोनों पक्ष के लोगों ने लगाए आरोप
जेएनयू के लेफ्ट संगठनों का आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की है। उन्हें लाठी-रॉड से पीटा गया है। वहीं एबीवीपी ने भी लेफ्ट के कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों गुट के छात्र एकदूसरे पर हमला कर रहे हैं।
वहीँ दिल्ली पुलिस का कहना है कि,”हमें दोनों तरफ से शिकायत मिली है। हम शिकायतों की जांच कर रहे हैं।” इसके आलावा पुलिस को तीन लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

