अटैचमेंट समाप्त कर, दूसरे विभागों में संलग्न 5 हजार शिक्षकों को तत्काल मूल पद स्थापना स्थल ज्वाइन करने आदेश

Chhattisgarh News :

Chhattisgarh News :

स्कूल शिक्षा विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि प्रदेश में 5 हजार से ज्यादा शिक्षक अपने मूल पदस्थापन और कार्य स्थान को छोड़कर अपनी पसंद के दूसरे विभागों और संस्थानों में जाकर गैर-शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं।

Chhattisgarh News : स्कूल शिक्षा विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है। उसने एक आदेश जारी कर कहा है कि स्कूल छोड़कर दीगर विभागों, जगहों पर जाकर गैर शिक्षकीय कार्य में लगे शिक्षक तत्काल अपने मूल पद स्थापना स्कूल में ज्वाइन दें अन्यथा कड़ी कार्रवाई हेतु तैयार रहें।

प्रदेश में 5 हजार से ज्यादा शिक्षक अलग-अलग विभागों में अटैच हैं

दरअसल लगातार शिकायत स्कूल शिक्षा विभाग को मिल रही थी कि प्रदेश में 5 हजार से भी ज्यादा शिक्षक अपने मूल पद स्थापना स्थल एवं कार्य को छोड़ अन्यत्र मनचाहे विभाग, संस्थाओं जाकर गैर शिक्षकीय कार्य कर रहे हैं। जबकि स्कूलों में शिक्षकों के अभाव में पढ़ाई का सत्यानाश हो रहा है। विद्यार्थी पालक कई स्थान पर विरोध में स्कूल में तालाबंदी कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

मामला संज्ञान में आते ही स्कूल शिक्षा विभाग तुरंत हरकत में आ गया

बड़े पैमाने पर मामला संज्ञान में आते ही स्कूल शिक्षा विभाग आनन-फानन में हरकत में आ गया है। विभाग तब और नाराज हो गया जब शिकायतों में बताया गया कि शिक्षकों ने खुद होकर दीगर विभागों में संलग्नीकरण कराया है। मनचाहा कार्य करने के लिए।

शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को अपने मूल स्थान पर लौटने का आदेश दिया

विभाग ने तमाम ऐसे शिक्षकों से तत्काल मूल विभाग पद स्थापना स्थल पर लौटने ज्वाइन करने आदेशित किया है। ततसंबंध में प्राचार्यो, बीईओ, डीईओ, जिलाधीशों, संभागायुक्तों, लोक शिक्षण संचालक को पत्र लिखकर ऐसे शिक्षकों का संलग्नीकरण समाप्त कर उन्हें मूल पद स्थापना स्कूल में अध्यापन कार्य हेतु कार्य मुक्त करने कहा है। ततसंदर्भ में 7 दिनों के अंदर लोग शिक्षण संचालक को कार्रवाई की खबर सूचना प्रेषित करनी है। प्रदेश में दर्जनों ऐसे शासकीय स्कूल गांव-देहात में है जहां एक दो शिक्षक है तो कही शून्य वाली स्थिति भी है। जबकि कम से कम 4 शिक्षक समेत एक हेड होना होना चाहिए।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews