Sat. Jul 5th, 2025

Modi Cabinet Meeting : पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मिली मंजूरी, करोड़ों परिवारों को मिलेगी 300 यूनिट बिजली फ्री

Modi Cabinet Meeting : पीएम मोदी के सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी मिल गयी है जिसके बाद से अब देश के करोड़ो परिवारों को 300 यूनिट बिजली मिलेगी।

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्योदय योजना की घोषणा की थी। इस योजना का बाद में नाम बदलकर पीएम सूर्य घर योजना कर दिया है। इस स्कीम में करोड़ों परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। आज यूनियन कैबिनेट ने इस स्कीम को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब मोदी सरकार ने 17 लाख लोगों को रोजगार देने की घोषणा की भी घोषणा कर दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के तहत साल 2025 तक सभी केंद्र सरकार की इमारतों पर प्राथमिकता के आधार पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। साथ ही इस योजना से 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी और वार्षिक 15000 रुपये की बचत भी होगी। दो किलोवॉट तक के रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने में 145000 रुपये खर्च होंगे, जिसमें से सरकार की ओर से 78000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।

About The Author