Anant- Radhika Pre Wedding: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू, फंक्शन में पहुंचे ये सेलेब्स

Anant- Radhika Pre Wedding: अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी हैं। इन फंक्शन्स में बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शिरकत की।
जामनगर. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है। मुकेश अंबानी परिवार समेत जोगवाड़ गांव पहुंचे। अनंत अंबानी जल्द ही अपनी लॉन्ग टाइम लेडी लव राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लेंगे। वहीं मार्च की शुरुआत में दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी का आगाज हुआ। उद्योगपति अनंत अंबानी अपनी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ बुधवार को अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन से पहले जामनगर में एक साथ नजर आए। दोनों ने इस दौरान ‘अन्न सेवा’ की. रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवाड गांव में रहने वाले लोगों को इस जोड़े ने पारंपरिक गुजराती रात्रिभोज परोसा।
अनंत और राधिका दोनों ही लाल रंग के कपड़ों में काफी जांच रहे थे। बता दें कि अंबानी परिवार द्वारा जामनगर और उसके आसपास के गांवों में की जा रही अन्न सेवा अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी। मुकेश अंबानी और राधिका के माता-पिता वीरेन और शैला मर्चेंट ने भी आसपास के गांवों के लोगों को भोजन परोसा और उनका आशीर्वाद लिया।
1 मार्च से 3 मार्च तक होंगे प्री-वेडिंग फंक्शन्स
अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी का आयोजन गुजरात के जामनगर में किया जाएगा। जामनगर मुकेश अंबानी का पैत्रिक गांव है। वहीं 1 मार्च से 3 मार्च तक अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन्स होने वाले हैं। इस दौरान दोनों कपल्स की हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें देश-विदेश की कई मशहूर हस्तियां भी शिरकत करती नजर आएंगी।
शादी से पहले के भव्य उत्सव में कई मशहूर हस्तियां शामिल होने के लिए जामनगर पहुंच रही हैं। सितारों के जामनगर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। कई हॉलीवुड और बॉलीवुड सितारे जामनगर पहुंच चुके हैं। जिनमें जे ब्राउन शामिल है। हॉलीवुड सिंगर रिहाना और उनकी टीम भी जामनगर पहुंच चुकी है। अनंत और राधिका के प्री-वेडिंक कार्यक्रम में देश और दुनिया की कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में करीब 2500 प्रकार के व्यंजन मेहमानों के लिए परोसे जाएंगे।