स्वाइन फ्लू से बिलासपुर में एक की मौत, रायपुर में 4 पीड़ित

Chhattisgarh News :

Chhattisgarh News :

बिलासपुर सेंदरी के रिवर व्यू कॉलोनी में रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई।

Chhattisgarh News : सेंदरी के रिवर व्यू कालोनी में रहने वाली एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। इसे स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्देश किया गया है। महिला का अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था, मंगलवार की सुबह मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने सभी चिकित्सा महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, अस्पतालों के अधीक्षक, सीएमएचओ एवं सिविल सर्जनों को पत्र लिखकर स्वाइन फ्लू मामले में सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के लिए अलग से आइसोलेटेड वार्ड बनाया

विभाग ने स्वाइन फ्लू मरीजों के लिए अलग से आइसोलेटेड वार्ड बनाने का निर्देशित किया है प्रदेश में स्वाइन फ्लू से बिलासपुर में एक मौत हो चुकी है। दुर्ग में भी एक व्यक्ति पीड़ित है जिसका उपचार चल रहा है तो इधर रायपुर में चार मरीजों में फ्लू के लक्षण पाए गए हैं। वरिष्ठ चेस्ट एक्सपर्ट डॉक्टर पंडा, हिमेरोलॉजिस्ट डॉक्टर विकास गोयल का कहना है कि स्वाइन फ्लू कोविड -19 के वायरस भले अलग-अलग हो लेकिन समय पर जांच व इलाज नही होने से मरीज की स्थिति गंभीर हो सकती है। दोनों के ज्यादातर लक्षण एक से हैं। मसलन दोनों रोग में सांस लेने में दिक्कत, सर्दी, खांसी, बुखार होता है फ्लू में नाक बहती है चिकित्सकों का कहना है कि यदि दो-तीन दिन में सर्दी, बुखार, खांसी ठीक न हो तो एवं सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। स्वाइन फ्लू लक्षण में शरीर में जकड़न, दर्द, कमजोरी, ठंड लगना आदि भी शामिल है।

स्वाइन फ्लू संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से फैलता है

संक्रमित मरीज के संपर्क में आने, हाथ मिलाने, उसके द्वारा इस्तेमाल की गई चीजों को स्पर्श करने या उपयोग में लाने से भी या फिर मरीज के खुले में खांसने, छींकने,थूकने पर भी स्वाइन फ्लू फैलता है। लिहाजा चिकित्सकों के सावधानी बरतने सचेत रहने की सलाह दी है। बिलासपुर में जिस 65 वर्षीय महिला की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है उसका अपोलो में इलाज चल रहा था। अगर परिवार में किसी को स्वाइन फ्लू होता है तो उनसे संबंधित या संपर्क में आए लोगों को तुरंत जांच करा लेनी चाहिए। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त जांच जारी है।

रायपुर में 24 घंटे में कोविड-19 के 16 नए केस मिले

उधर कोविड -19 के 16 मामले रायपुर में 24 घंटे पहले मिले है, जो पिछले माह -डेढ़ माह में सर्वाधिक है। जिसके पीछे मुख्य वजह लापरवाही है। चिकित्सकों ने बताया है कि लोगों के मानो-मस्तिष्क से कोविड -19 एवं स्वाइन फ्लू का डर जा चुका है। इसलिए लोग बेफिक्र घूम फिर रहे है। जगह-जगह लगने वाले संबंधित शिविर बंद है। इसलिए भी लोग बेखौफ होकर घूम फिर रहें है। ऐसी लापरवाही से रोग फैलता है, तो कई बार घातक भी बन जाता है। भीड़-भाड़, घने इलाकों वाले गांव, शहरों, मोहल्ले के लोग चपेट में आ रहे हैं।

(लेखक डा. विजय )

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews