Narayan Rathava News: गुजरात में कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने थामा BJP का हाथ, पांच बार रह चुके हैं लोकसभा के सांसद
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/02/09e63fd1-3b8b-41a8-a470-b36ff119ea02-1024x576.jpg)
Narayan Rathava News: गुजरात में कांग्रेस के पूर्व मंत्री नारायण राठवा ने कांग्रेस का दामन छोड़कर BJP का दामन थाम लिया है। वे पांच बार लोकसभा के सांसद रह चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में कांग्रेस को लगातार झटके पे झटके लग रहे हैं। पार्टी के दो विधायक BJP में शामिल हो चुके हैं और ये सिलसिला अब भी जारी है। बता दें कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। लोकसभा में पांच बार सांसद और वर्तमान में राज्यसभा सदस्य नारायण राठवा बीजेपी में शामिल हो गए है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इस्तीफा भेजने के बाद वह बेटे के साथ बीजेपी में शामिल हुए।
मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में भगवा दल में शामिल होंगे। नारायण भाई राठवा की गिनती गुजरात के कद्दावर आदिवासी नेताओं में होती है। छोटा उदयपुर और पूरे आदिवासी बेल्ट में उन्हें कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा माना जाता है।
पांच बार सासंद रह चुके हैं नारायण राठवा…
नारायण राठवा उन कांग्रेस नेताओं में से हैं, जिनका राज्यसभा का कार्यकाल हालही में पूरा होने वाला है। वो साल 2004 में छोटा उदयपुर लोकसभा सीट से जीते थे। वो इस सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं। इस सीट पर सबसे पहले उन्होंने 1989 में जीत दर्ज की थी। हालांकि, साल 2009 और 2014 उन्हें दो बार हार का सामना करना पड़ा।