Vantara: रिलायंस फाउंडेशन ने शुरू किया दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू सेंटर ‘वनतारा’, जानवरों के लिए बनेगा सहारा
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/02/80ba6c81-8583-49e3-b402-bc946045f030-1024x576.jpg)
Vantara: जानवरों को जंगल जैसा माहौल, इलाज और खाने-पीने की बेहतर सेवाएं देने के लिए रिलायंस फाउंडेशन ने एक रेस्क्यू सेंटर ‘वनतारा’ की शुरुवात की। इसकी जानकारी मुकेश अम्बानी व नीता अम्बानी के बेटे अनंत अम्बानी ने दी है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन ने बीते सोमवार को वनतारा प्रोग्राम को लॉन्च किया है। वनतारा प्रोग्राम अनंत अंबानी की पहल है। इसे जानवरों के बचाव, देखभाल, पुनर्वास और इलाज के लिए शुरू किया गया है। वनतारा प्रोग्राम न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के कई देशों में काम कर रहा है। इसे रिलायंस के जामनगर में रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स में स्थित 3000 एकड़ के ग्रीन बेल्ट में बनाया गया है। इस ग्रीन बेल्ट में जंगल जैसा माहौल इन जानवरों को उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि वो घर जैसा महसूस कर सकें।
अनंत अम्बानी ने दी जानकारी…
अनंत अंबानी ने वन्य जीवों के लिए स्थापित ‘वनतारा’ के बारे बताया, जो कि दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू सेंटर है। वन्य जीवों के संरक्षण पर बात करते हुए अनंत अंबानी ने कहा कि ‘ये मेरा पैशन है। बेज़ुबानों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। जानवरों की सेवा की यह सीख मुझे अपनी मां से मिली। इसके साथ ही उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि कि ‘मेरी मां ने जामनगर में 1000 एकड़ का जंगल खड़ा किया। उन्होंने ने 1995 से ही बहुत मेहनत की है। उन्होंने ने जामनगर में टाउनशिप बनवाई। यहां उन्होंने साढ़े 8 करोड़ पेड़ लगाए गए. जामनगर में आज दुनिया का सबसे बड़ा आम का बागीचा है।’
वंतारा कार्यक्रम के बारे में बताते हुए अनंत ने कहा, “हमने कोविड के चरम में वन्यजीव बचाव केंद्र की शुरू की। हमने 600 एकड़ का जंगल बनाया है। हमने हाथियों के लिए एक संपूर्ण आवास बनाया और 2008 में, हमने अपने पहले हाथी को रेसक्यू किया। ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू सेंटर 2020 में शुरू हुआ।”