Fri. Jul 4th, 2025

आखिरकार टर्निंग पिच पर अंग्रेज मात खा गए, भारत ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया

IND vs ENG 4th Test Ranchi :

IND vs ENG 4th Test Ranchi :

मैच में दो यू-टर्न आए, दोनों ही भारत के पक्ष में। टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड लड़खड़ाने के बाद संभल गया। जो रूट ने अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का साथ लेकर स्कोर 7 विकेट पर 302 रन तक पहुंचाया।

IND vs ENG 4th Test Ranchi : रांची टेस्ट रोचक रहा। भारत ने 5 विकेट से इंग्लैंड को मात देकर विजय प्राप्त की। इसके साथ ही भारत के टेस्ट सीरीज अपने नाम करते हुए सीरीज में 3-1 की बढ़त ले ली है।

पहले दिन के मैच में इंग्लैंड ने 302 रन बनाए थे

टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड लडखडाने के बाद संभल गया था। जो रूट ने अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों का गेंदबाजों का साथ लेकर स्कोर 302 रन 7 विकेट पर कर लिया। जबकि 5 विकेट महज 112 रन जोड़कर उखड़ चुके थे। तब ही लग गया था कि टेस्ट रोचक होगा पर दूसरे दिन वह 353 रनों पर से सिमट गया। जवाब में उतरी भारतीय टीम दूसरे दिन के खेल समाप्ति तकपिछड़ गई उसने 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिए थे। इंग्लैंड मजबूत स्थिति में था। उसके पास 134 रन की बढ़त थी। परंतु भारतीय विकेट कीपर ध्रुव जुटेल, कुलदीप, आकाशदीप ने गजब कर दिया। जहां विशेषज्ञ कयास लगा रहे थे कि इंग्लैंड भारत को 250 रनों के अंदर सिमट कर 100 रनों की अहम बढ़त ले लेगा। वहां इंग्लैंड के गेंदबाज फेल साबित हुए। भारतीय टीम के उक्त तीनों खिलाड़ियों ने स्कोर 307 तक खीच ले गए। आखिरी के तीन विकटों ने 130 रनों की जो हिस्सेदारी टीम को दी वह टेस्ट में शायद यू टर्न बनी। महज 46 रन की बढ़त इंग्लैंड को मिल पाई।

भारत ने देश के अंदर अब तक खेले गए सभी टेस्ट जीते हैं

ऊपर से उसके अनोखे बल्लेबाज दूसरी पारी में फिर फेल हुए फिरकी के आगे ढेर हुए और पूरी टीम 145 रन पर सिमट गई। मैच का पासा पलट गया पहली पारी की बढ़त मिलाकर महज 191 रन उसके पास रह गए। इधर 192 रन के लक्ष्य का पीछा करती भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेटखोए तीसरे दिन की शाम तक 40 रन बना लिए। महज 152 रन और चाहिए था जबकि पूरे 10 विकेट सुरक्षित थे। कुल जमा मैच का पलड़ा भारत की और झुक गया। तीसरे दिन के खेल के समाप्ति बाद विशेषज्ञ कहते है कि अब इंग्लैंड को हार से कोई नहीं बचा पाएगा। भारत देश के अंदर अब तक खेले गए उन सभी टेस्ट में जीता है। जहां उसे 200 के अंदर का आखिरी लक्ष्य मिला। इस बीच महज 3 बार ड्रा खेला गया।

भारत ने टेस्ट जीतते ही सीरीज पर कब्जा कर लिया

चौथे दिन सुबह भारतऔपचारिक जीत हासिल करने उतरा। रोहित 24, यशस्वी 16 रन पर क्रिज पर थे रोहित ने कप्तान की पारी खेलते हुए संघर्ष पूर्ण टर्न लेती विकेट पर 55 रन बनाए तो वही युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने भी 37 रन का योगदान दिया। शुभमन गिल ने नाबाद 52 तो ध्रुव जुलेट ने नाबाद 239 बनाए। शेष मध्य क्रम के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नही कर पाए। पर शुभमन गिल टिके रहे उन्होंने ध्रुव का साथ लेकर लक्ष्य 192। 5 विकेट गंवाकर प्राप्त कर लिया। इस तरह भारत पांच विकेट से विजयी रही। टेस्ट जीतने के साथ उसने सीरीज परी कब्जा कर लिया है। पांचवे टेस्ट में शायद बुमराह की वापसी हो जाए। मैच में दूसरा यु टर्न रहा इंग्लैंड का दूसरा पारी में मात्र 145 रन पर सिमट जाना अब पांचवा और अंतिम टेस्ट रह गया है। सभवतः उसमें भी एक दो वरिष्ठों को आराम देते हुए कुछ एक नए खिलाड़ियों का टेस्ट पर्दापण कराए।

(लेखक डा. विजय)

About The Author