Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने नया इतिहास रचा, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा
Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन घरेलू मैदान पर 350 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, अनिल कुंबले और मुथैया मुरधीरन के बाद पांचवें बॉलर बन गए हैं।
नई दिल्ली। Ravichandran Ashwin, IND vs ENG: भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है। वह घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। घरेलू मैदान 351 विकेट लेकर आर अश्विन ने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने रांची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की।
रविचंद्रन अश्विन घरेलू मैदान पर 350 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, अनिल कुंबले और मुथैया मुरधीरन के बाद पांचवें बॉलर बन गए हैं। बेन डकेट को आउट करने के बाद अश्विन ने अनिल की बराबरी की। जिसके बाद ओली पोप को आउट करके उन्हें पीछे कर दिया।
घरेलू मैदान पर 350 या अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन- 73 टेस्ट में 493 विकेट
जेम्स एंडरसन- 105 टेस्ट में 434 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड- 98 टेस्ट में 398 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 59 टेस्ट में 351* टेस्ट
अनिल कुंबले- 63 टेस्ट में 350 विकेट
आर अश्विन ने यह उपलब्धि भी हासिल की
इससे पहले आर अश्विन 500 विकेट का आंकड़ा छूने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में तीसरे टेस्ट में उपलब्धि हासिल की। वह मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, जेम्स एंडरसन, अनिल कुंबले, स्टुअर्ट ब्रॉड, ग्लेन मैक्ग्रा, कर्टनी वॉल्श और नाथन लॉयन के बाद 500 या उसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले 9वें स्थान पर है। वहीं, रविचंद्रन भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों में 100 या अधिक विकेट लेने वाल जेम्स एंडरसन के बाद दूसरे गेंदबज बने।