Ujjain News: महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे आयुष्मान, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

Ujjain News: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे जहाँ उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किये। एक्टर ने सोशल मीडिया पर मंदिर प्रांगण की तस्वीरें भी साझा की है।
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और ड्रीमगर्ल-2 में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में पहचान बनाने वाले वाले आयुष्मान खुराना बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। यहाँ उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किये और नंदी के कान में अपनी मनोकामना भी कही। एक्टर ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद मंदिर प्रांगण का दौरा भी किया। एक्टर ने दर्शन के दौरान माथे पर तिलक और पीले रंग का स्टोल भी पहना था जिसपर महाकाल लिखा हुआ था।
आयुष्मान खुराना अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा सिंगिंग के लिए भी दुनिया भर में पॉपुलर हैं। सोशल मीडिया पर आयुष्मान ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करते हुए जो फोटोज शेयर की है वो तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि इंदौर में आयुष्मान की फिल्म की शूटिंग चल रही है. इसी सिलसिले में वो इंदौर पहुंच थे और यहां आकर उन्होंने सबसे पहले महाकालेश्वर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया है.
आयुष्मान का वर्कफ़्रंट…
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता को आखिरी बार फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में पूजा के अवतार में देखा गया था। आयुष्मान खुराना ‘बधाई हो 2’ में भी नजर आएंगे। अभिनेता ने बीते दिन एक इच्छा जाहिर की कि वो क्रिकेट पर आधारित फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं।