Ayush university : आयुष विश्वविद्यालय में कुलपति चयन प्रक्रिया अंतिम पायदान पर

Ayush university :

Ayush university :

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति के चयन की प्रक्रिया जारी है। कोशिश है कि आम चुनाव हेतु आचार संहिता लगने के पूर्व चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।

Ayush university : पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति के चयन की प्रक्रिया जारी है। कोशिश है कि आम चुनाव हेतु आचार संहिता लगने के पूर्व चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जाए अन्यथा तिथि मई अंत आगे बढ़ाने पड़ेगी।

राजभवन चयन कमेटी नये कुलपति का चयन करेगी

बताया जा रहा है कि कुलपति पद की दौड़ में मेडिकल कॉलेज के एक डीन, नेहरू मेडिकल कॉलेज से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले डीन समेत एक महिला चिकित्सक आगे चल रहे हैं। इतना ही नही एक अन्य सरकार मेडिकल कॉलेज के भी डीन का नाम चल रहा है। कुलपति पद हेतु आवेदन 12 फरवरी तक भरना था। राजभवन चयन कमेटी गठित कर चुका है। वर्तमान में रायपुर संभाग के आयुक्त डॉ संजय अलंग को कुलपति पद का प्रभार दिया गया है वे नए कुलपति चयन तक पद पर बने रहेंगे। बताया जा रहा है कि डीएमसी समेत विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के डीन व कई एचओडी ने आवेदन लगाया है।

अब तक 3 कुलपतियों ने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है

2008 में अपने गठन के बाद से, आयुष विश्वविद्यालय में तीन कुलपति रह चुके हैं। पहला पद्मश्री डॉ. ए.टी. दाबके, दूसरे डॉक्टर जी.वी गुप्ता एवं तीसरे डॉक्टर एम.के. चन्द्राकर रहे। प्रदेश में एक डीएमई, 10 डीन और 25 से अधिक वरिष्ठ एचओडी हैं। पिछले तीनों कुलपतियों का कार्यकाल पूरा हो चुका है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews