Thu. Jul 3rd, 2025

मोतीबाग में रीडिंग लाइब्रेरी मार्च पहले हफ्ते से शुरू होगी

मोतीबाग रीडिंग लाइब्रेरी

मोतीबाग रीडिंग लाइब्रेरी

मोतीबाग स्थित रीडिंग लाइब्रेरी में सदस्यता के लिए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।सदस्यता शुल्क फिलहाल नालंदा परिसर में जमा किया जा सकता है।

Raipur News: प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं युवाओं की बहुप्रतीक्षित चाहत रीडिंग लाइब्रेरी मोतीबाग में मार्च में पहले हफ्ते में पूरी हो जाएगी। सदस्यता शुल्क फिलहाल नालंदा परिसर में जमा किया जा सकता है।

दरअसल प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में बैठने वाले युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ते जा रही है। नालंदा लाइब्रेरी 24 घंटे खुली रहने वाली प्रदेश की एकमात्र लाइब्रेरी है। बावजूद वहां सबको सदस्यता चाहकर भी नही दी जा पा रही है युवा शिफ्ट वाइस नालंदा में पढ़ने जाते हैं। वहां जगह की कमी, दूसरा शहर के उत्तर ग्रामीण तथा मंदिरहसौद इलाके में दूरी के चलते हजारों गरीब, मध्यम वर्ग के युवा नालंदा आना-जाना नहीं कर पाते। उनका आने-जाने का खर्चा शुल्क से कहीं अधिक पड़ता है इस वजह से मोतीबाग में स्मार्ट रीडिंग लाइब्रेरी बनाई गई। जहां मार्च पहले हफ्ते से अध्ययन शुरू हो जाएगा। 23 से 27 फरवरी तक ढाई हजार रुपए काशन मनी एवं 500 रुपए मासिक शुल्क जमा कर युवा सदस्यता ले सकते हैं। ढाई हजार की काशन मनी सदस्यता छोड़ते वक्त वापस कर दी जाएगी। नई रीडिंग लाइब्रेरी में एक समय में 600 विद्यार्थी बैठ सकते हैं। सदस्यता लेने वालों को स्मार्ट आईडी कार्ड प्रदान किया जाएगा। इच्छुक युवा आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। लाइब्रेरी एयर कूल्ड है। पार्किंग की व्यवस्था है। फूड जोन भी बनाया गया है। शहर के मध्य में स्थित है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author