Thu. Jul 3rd, 2025

CG News: छत्तीसगढ़ी एक्टर मनोज राजपूत पर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG News: छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्टर और प्रोड्यूसर मनोज राजपूत को दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक्टर पर आरोप है कि उसने युवती को शादी का झांसा देकर 12 साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया।

छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहाँ छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक्टर-फिल्ममेकर मनोज राजपूत को पुलिस ने अरेस्ट किया है। भिलाई-3 थाने में एक्टर के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट मामले में केस दर्ज हुआ है। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के एक्टर मनोज राजपूत पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मनोज राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

सामने आई जानकारी के मुताबिक, भिलाई 3 थाना क्षेत्र में रहने वाली 29 साल की एक युवती ने मनोज राजपूत के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने आरोप लगाया है कि मनोज ने शादी का झांसा देकर साल 12 साल तक उनके साथ शारीरिक दुष्कर्म किया है। हालांकि अब जब एक्टर ने शादी करने से इंकार कर दिया है तो युवती ने भिलाई-3 थाने में एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ी फिल्मों के एक्टर मनोज राजपूत पर जिस युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है, वो उनके रिश्तेदार की बेटी है और रिश्ते में उनकी भांजी लगती है। युवती का आरोप है कि युवती जब नाबालिग थी तब से एक्टर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने मनोज राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। खास बात ये है कि मनोज राजपूत की फिल्म ‘गांव में जीरो, शहर में हीरो’ अभी भी प्रदेश में प्रदर्शित की जा रही है।

About The Author