Thu. Jul 3rd, 2025

UP Police : युवाओं के हित में सीएम का बड़ा फैसला…यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द

UP Police : प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 रद्द करने का आदेश दिया है। आदेश जारी करते हुए सीएम योगी ने कहा कि नकल माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

UP Police. लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करने का आदेश दे दिया है। सीएम योगी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि युवाओं के हित को धयन में रखते हुए यह निर्णय लिया है। वहीं सरकार ने कहा है कि 06 माह के भीतर ही पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी। आदेश में कहा गया है कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ होगी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही RO-ARO की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर भी प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है।

RO-ARO की परीक्षा को लेकर भी जारी हुए निर्देश
सरकार ने कहा है कि इन परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थी 27 फरवरी तक शिकायत और साक्ष्य मौजूद करा सकते हैं। इसके लिए सरकार ने बाकायदा एक मेल आईडी भी जारी की है। सरकार ने कहा है कि जिस किसी को भी इन परीक्षाओं में गड़बड़ी की आशंका है, वह 27 फरवरी तक secyappoint@nic.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि प्रयागराज में RO-ARO की भर्ती परीक्षा को रद्द कराने के लिए छात्र आंदोलनरत हैं।

सीएम योगी ने किया ट्वीट
वहीं यूपी पुलिस सिपाही भर्ती को रद्द करने के आदेश के बाद सीएम योगी ने के ट्वीट किया है। सीएम ने ट्वीट में लिखा, “यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।”

About The Author