कक्षा 5वीं, 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं फिर होंगी शुरू

शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाने लोक शिक्षण संचालनालय ने पांचवी,आठवीं बोर्ड परीक्षा फिर से शुरू करने का प्रस्ताव बनाकर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को भेजा है।

छत्तीसगढ़ न्यूज : संभावना है कि अगले शिक्षा सत्र में राज्य के अंदर फिर से पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा शुरू होगी इसकी वजह प्राथमिक माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई का स्तर तेजी से गिरना बताया जा रहा है

शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाने प्रस्ताव

शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाने लोक शिक्षण संचालनालय ने पांचवी,आठवीं बोर्ड परीक्षा फिर से शुरू करने का प्रस्ताव बनाकर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को भेजा है। शिक्षा मंत्री के मुहर लगते ही ततसंबंध में पूरा ड्राफ्ट तैयार होगा। इसलिए माना जा रहा है कि नए सत्र 24-25 में यह प्रस्ताव मूर्तरूप ले लेगा।

47-48 प्रतिशत बच्चे अपना नाम तक लिखना नहीं जानते

दरअसल शिक्षा का अधिकार (आरटीई) लागू होने के बाद से पहली से लेकर आठवीं तक फेल पास का सिस्टम खत्म कर दिया गया था। बच्चे बिना परीक्षा दिए एक के बाद एक कक्षा में प्रोन्नत होते चले जा रहे थे। इससे शुरुआत में पालक खुश हुए पर परन्तु पढ़ाई के स्तर में धीरे-धीरे गिरावट आने से चिंता बढ़ने लगी। जब पता चला कि चौथी-पांचवी के बच्चे दूसरी कक्षा का कोर्स पढ़ लिख नहीं पा रहे हैं। कई तो तो साधारण सा नाम पता तक नहीं लिख पाते है। ऐसे तकरीबन 47-48 प्रतिशत बच्चे पाए गए।

केंद्र सरकार आरटीई अधिनयम को समाप्त कर दिया

बताया जा रहा है कि क्योंकि फेल-पास वाली बात नही इसलिए न तो शिक्षक और न ही पालक बच्चों को लेकर चिंतित हुए। नतीजन 9 वीं में बड़ी संख्या में विद्यार्थी फेल होने लगे। लगातार दबाव बाद केंद्र सरकार ने आरटीई अधिनियम को शिथिल कर परीक्षा लेने न लेने बाबत राज्यों को स्वतंत्र कर दिया। जिस पर हिमाचल प्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, तमिलनाडु, झारखंड व सिक्किम ने परीक्षा व्यवस्था फिर शुरू कर दी।

शिक्षा मंत्री ने शिक्षा गुणवत्ता पर जोर देने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी

गौरतलब हो कि नई सरकार बनते ही स्कूल शिक्षा मंत्री ने शिक्षा गुणवत्ता पर जोर देते हुए पांचवी, आठवीं बोर्ड परीक्षा फिर से शुरू करने के निर्देश दिए थे। जिस पर लोक शिक्षण संचालनालय ने चर्चा बाद प्रस्ताव बनाकर भेजा। प्रख्यात शिक्षाविद जवाहर सुरीशेट्टी ने कहा कि सिस्टम बंद होने से 14 वर्ष में बच्चों की पढ़ाई को काफी नुकसान हुआ है। 9वीं कक्षा में 33 प्रतिशत बच्चे फेल होने लगे। उधर शिक्षा मंत्री अग्रवाल ने कहा है कि 5 वीं,8 वीं बोर्ड परीक्षा सत्र 24-25 से शीघ्र लागू की जाएगी।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews