कोयला खदान में युवकों की दबने से हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Chhattisgarh Korba News
कोरबा के दीपका खदान क्षेत्र में गुरुवार को हादसा हो गया। खदान के बंद हिस्से में कोयला खनन करते समय 5युवक मलबे की चपेट में आ गये। 3ग्रामीण की मौत हो गई।
Chhattisgarh Korba News : एसईसीएल, कोरबा के दीपका खदान क्षेत्र में गुरुवार को हदसा हो गया। खदान के बंद हिस्से पर कोयला खनन करते वक्त 3 युवक मलबे के चपेट में आ गए। जबकि 3 ग्रामीण की मौत हो गई।
हादसे की सूचना बाद एसईसीएल के दीपका और कुसमुंडा क्षेत्र से रेस्क्यू टीम घटनास्थल रात में पहुंच गई। ग्रामीणों की माने तो दीपका खदान क्षेत्र से लगे ग्राम सुआभोड़ी, बम्हनीकला के रहने वाले 5 युवक गुरुवार दोपहर खदान के भीतर कोयला खोदने गए थे। वे खदान के बंद हिस्से पर पहुंच खुदाई कर रहे थे। तभी ऊपर से भरभरा कर मलबा नीचे गिरा। जिसमें तीन युवक दब गए। जबकि 2 हवा के दबाव के चलते बाहर छिटक गए। जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचे एवं मलबा हटाना शुरू किया। पर उनके पास कोई साधन नही था। अंधेरा घिर आया था। तब जेसीबी मशीन लगाई गई। उधर रेस्क्यू टीम सूचना पर पहुंच बचाव कार्य में जुट गई है। ट्रांसफार्मर से विद्युत कनेक्शन वायर जोड़कर लिया गया। जिससे लाइट की व्यवस्था हुई। एक युवक घायल हुआ उसे दोपहर ही निकाल लिया गया था। अस्पताल में भर्ती किया गया है। एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार वहां अवैध खनन हो रहा था। फिलहाल बचाव कार्य जारी है।
(लेखक डा. विजय)