केंद्र सरकार ने बढ़ाई Mallikarjun Kharge की सुरक्षा, खतरे की रिपोर्ट के बाद लिया Z Plus का फैसला

Mallikarjun Kharge Security: केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सुरक्षा को बढ़ाकर जेड प्लस कर दिया जाएगा।
खरगे की सुरक्षा में कितने कमांडो
खरगे अब तीन शिफ्टों में 24 घंटे लगभग 30 सीआरपीएफ कमांडो के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। इस कवर में बुलेटप्रूफ गाड़ी, पायलट और एस्कार्ट भी शामिल है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को सीआरपीएफ कमांडो के साथ जेड-प्लस सुरक्षा मिली हुई है।
गौरतलब है कि 2019 में मोदी सरकार की एक बड़ी सुरक्षा समीक्षा के बाद 1,300 कमांडो को मुक्त कर दिया गया था। दरअसल, केंद्र ने 350 राजनेताओं, पूर्व और वर्तमान सांसदों के सुरक्षा कवर को हटाने या कम करने के लिए कदम उठाया था। प्रधानमंत्री को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप सर्वोच्च सुरक्षा कवर प्रदान करता है।
खरगे को क्यो दी गई जेड प्लस सुरक्षा
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई थी कि खरगे की जान को खतरा हो सकता है। इसके बाद सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया। जेड-प्लस भारत में उच्च खतरे की आशंका वाले व्यक्ति को दी जाने वाली उच्चतम श्रेणी की सुरक्षा है। खुफिया एजेंसी खतरे के विश्लेषण के आधार पर वीआइपी सुरक्षा की चार श्रेणियां हैं, जिनमें जेड प्लस, जेड, वाई और एक्स शामिल हैं।